Best Good Morning Shayari In Hindi कहते है कि अगर सुबह अच्छी और हैप्पी हो जाती है आपका पूरा दिन अच्छा गुजर जाता है अपना और अपनों का दिन खास बनाने के लिए हमारे गुड मॉर्निंग शायरी से जुड़े। जैसे कि आप सब लोग जानते है कि हमें दिन की सुरवात बहुत ही अच्छी करना चाहते है जिस तरह से हर कोई अपनी सुरवात मोबाइल से करता है बहुत से लोगो कि यह आदत होती है कि वह सुबह उठते ही अपना फ़ोन चेक करते है और फिर अपनों को गुड मॉर्निंग विश करते है तो कुछ लोगो गुड मॉर्निंग शायरी पढ़ कर और कई लोगो गुड मॉर्निंग शायरी भेज कर मजा आता है और उनको बहुत सी ख़ुशी मिलती है
ऐसे मे आप कुछ हैट कर कर सकते है जैसे कि आप सब अपने चाहने वालो गुड मॉर्निंग शायरी भेज सकते है हम सूरज को प्राथना करते है कि हमारा यह दिन बढ़िया जाए हमको इन सब से गोड़ ब्लेस्स मिलती है किसी की भी अपने नेटवर्क की मदद से हम सबको बहुत सी शायरी मिलती है जिसे हम अपने चाहने वालो को भेज सकते है और उनको ख़ुशी का मौका दे सकते है अपने बॉयफ्रेंड के लिए गर्लफ्रेंड को भेज सकते है और जिस तरह से किसी को मॉर्निंग मे विश करते है तो उनको शायरी के साथ सुरवात कर सकते उनको बहुत अच्छा लगेगा
सुबह होते ही जब दुनिया आबाद होती है,
आँख खुलते ही दिल में आपकी याद होती है,
खुशियों के फूल हों आपके आँचल में,
ये मेरे होंठों पे पहली फ़रियाद होती है। सुप्रभात!
हर सुबह नए दिन की शुरुआत होती है,
किसी अपने से बात हो तो खास होती है,
हँस के प्यार से अपनों को सुप्रभात बोलो,
तो दिन भर खुशियाँ अपने साथ होती हैं। सुप्रभात
सुबह की हलकी धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है, कितनी भी
व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी, सुबह-सुबह
अपनों की याद आ ही जाती है। सुप्रभात दोस्तों
सुबह हुयी हवाओं में खुशबु महकी, प्यारी सी सुबह कर रही है
तुम्हारा इंतज़ार, अब तो जाग जाओ और खोल दो आँखें,
हमारा एस.एम.एस. ले कर आया है ढेर सारा प्यार।
रात गुजरी फिर महकती सुबह आई, दिल धड़का फिर
आपकी याद आई, हमने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।
उठ कर देखिये इस सुबह का नजारा, हवा है ठंडी और मौसम भी है
प्यारा, सो गया चाँद और छुप गया हर एक तारा,
कबूल करिए आप गुडमोर्निंग हमारा।
तेरे गमों को तेरी ख़ुशी कर दे,
हर सुबह तेरी दुनिया में रौशनी भर दे,
जब भी टूटने लगें तेरी साँसे,
खुदा तुझमें शामिल मेरी जिंदगी कर दे।
सुबह का उजाला सदा तेरे साथ हो,
हर दिन हर पल तेरे लिए ख़ास हो,
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा दोस्त कभी भी न उदास हो।
फूल बिछते रहे जिंदगी की राह में,
हंसी चमकती रहे आपके चेहरे पर,
कदम कदम पर मिले ख़ुशी हजार आपको,
दिल देता है यही दुआ बार बार आपको।
आपकी नयी सुबह इतनी सुहानी हो जाये,
दुखों की सारी बातें आपकी पुरानी हो जायें,
दे जाये इतनी खुशियां यह नया दिन,
कि ख़ुशी भी आपकी दीवानी हो जाये। सुप्रभात।
जितनी खूबसूरत ये गुलाबी सुबह है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाँ आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल हो।
हर फूल आपको एक नया अरमान दे,
सूरज की हर किरण आपको सलाम दे,
निकले कभी जो एक आँसू भी आपका,
तो खुदा आपको उससे दोगुनी मुस्कान दे।
सुबह-सुबह आपको एक पैगाम देना है,
आपको सुबह का पहला सलाम देना है,
गुज़रे सारा दिन आपका ख़ुशी ख़ुशी,
आपकी सुबह को खूबसूरत सा नाम देना है।
हँसी आपकी कोई चुरा ही ना पाये,
कभी कोई आपको रुला ना पाये,
खुशियों के ऐसे दीप जले ज़िंदगी में,
कि कोई तूफ़ान भी उसे बुझा ना पाये।
आपका दिन खूबसूरत गुजरे. सुप्रभात
ऐ सुबह तुम जब भी आना,
सबके लिए खुशियां लाना,
हर चेहरे पर हंसी सजाना,
हर आँगन में फूल खिलाना। सुप्रभात
उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको,
खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको,
हम तो कुछ देने के काबिल नहीं है,
देने वाला हज़ार खुशियां दे आपको। सुप्रभात
सारा जहाँ उसी का है जो मुस्कुराना जानता है,
रौशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है,
हर जगह मंदिर मस्जिद और गुरूद्वारे हैं लेकिन,
ईश्वर तो उसी का है जो सर झुकाना जानता है। सुप्रभात
फिर सुबह एक नई रोशन हुई,
फिर उम्मीदें नींद से झांकती मिली,
वक़्त का पंछी घरोंदे से उड़ा,
अब कहाँ ले जाए तूफाँ क्या पता। सुप्रभात!
सुबह-सुबह प्यारे से फूल खिल गए,
पंछी अपने सफ़र पर उड़ गये,
सूरज आते ही तारे भी छुप गये,
लो आप भी मीठी नींद से उठ गये। शुभ प्रभात
सूरज के बिना सुबह नहीं होती,
चाँद के बिना रात नहीं होती,
बादल के बिना बरसात नहीं होती,
और आपकी याद के बिना दोस्त,
दिन की शुरुआत नहीं होती। शुभ प्रभात
फिजाओ में भी आज फिर क्या रंग छाया है,
नीले आसमान में आज फिर सूरज निकल आया है,
तू एक बार आज फिर मुस्कुरा दे,
तुझसे मिलने आज फिर एक नया सवेरा आया है।
ये सुबह आपके लिये इतनी हसीन हो जाये,
हर लम्हा आपका फूलों से रंगीन हो जाये,
जितनी खुशियां आज आपके झोली में हैं,
आपका कल उससे भी बेहतर हो जाये।
सुबह-सुबह आपको सताना अच्छा लगता है,
प्यारी नींद से जगाना अच्छा लगता है,
जब याद किसी की आती हैं हमें,
तो उसे अपनी याद दिलाना अच्छा लगता है। सुप्रभात।
नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छुपे हुए हैं राज़,
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारो ख़ुशी-ख़ुशी करें इस दिन का आग़ाज़। सुप्रभात।
फूलों की वादियों में हो बसेरा तुम्हारा,
सितारों के आँगन में हो घर तुम्हारा,
दुआ है एक दोस्त की ये कि,
सारे जहां से खूबसूरत हो सवेरा तुम्हारा। सुप्रभात।
सुबह का हर पल #ज़िंदगी दे आपको,
दिन का हर लम्हा खुशी दे आपको,
जहाँ ग़म की #हवा छू कर भी न गुज़रे,
ख़ुदा वो जन्नत सी ज़मीन दे आपको। सुप्रभात
सपनो की दुनियां से अब लौट आओ,
हो गई खूबसूरत सी सुबह अब उठ जाओ,
चाँद तारों की रोशनी को अब करके बिदा,
इस दिन की खुशियों में डूब जाओ।
चाय के कप से उठते धुयें में,
तेरी सूरत नज़र आती है,
तेरी यादों में मैं इतना खो जाता हूँ,
अक्सर मेरी चाय ठंडी हो जाती है।
सुबह-सुबह आपकी #यादों का साथ हो,
मीठी-मीठी परिंदों की आवाज़ हो,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कुराहट हो,
और हमारी #ज़िन्दगी में सिर्फ आपका साथ हो।
सुबह-सुबह एक पैगाम देना है,
आपकी सुबह को पहला #सलाम देना है,
गुज़रे सारे दिन आपके खुशियों में,
आपकी #सुबह को एक खूबसूरत नाम देना है। सुप्रभात।
रात गुज़री तो फिर महकती सुबह आयी,
दिल धड़का फिर आपकी याद आयी,
आँखो ने महसूस किया… उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आयी।
हर पल आपको खुशियों की सौगात मिले,
नयी सुबह में नयी उमीदों का आग़ाज़ मिले,
मुश्किलों का न करना पड़े सामना कभी,
मंज़िल तक पहुँचने के लिए ऐसा रास्ता मिले।
उन ताज़ी हवाओं में फूलों की महक हो,
पहली किरण में पंछियों की चहक हो,
जब भी खोलो आप अपनी पलकें,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो।
सुबह की हल्की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है। सुप्रभात ।।
बीत गई वो सितारों वाली प्यारी सी रात,
आ गयी याद वो आपकी एक मीठी सी बात,
हर पल होती रहती थी हमारी मुलाकात,
अब तो बिन आपके होती नहीं है दिन की शुरुआत।
सुबह का उजाला हमेशा तेरे साथ हो,
हर दिन हर पल तेरे लिए ख़ास हो,
दिल से दुआ निकलती है तेरे लिए,
कि मेरा जान कभी भी न उदास हो।
💞”रात सुबह का इंतज़ार नहीं करती”,
”खुशबु मौसम का इंतज़ार नहीं करती”.!
”जो भी ख़ुशी मिले उसका आनंद लिया करो”,,
”क्योंकि जिंदगी वक़्त का इंतज़ार नहीं करती”..!
💞 Good Morning 🌴🌻 🌻🌴 🌹💐 🌹💐
जो दूसरों को इज़्ज़त देता है असल में
वो खुद इज़्ज़तदार होता है क्योकि इंसान
दूसरो को वही दे पाता है जो उसके पास होता है।
आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके। शुभ प्रभात
वादा किया है तो जरूर निभायेंगे,
बन के खुशबू तेरा घर महकायेंगे,
हम हैं तो जुदाई का ग़म कैसा,
तेरी हर सुबह फूलों से सजायेंगे। शुभ प्रभात।
फूलों की वादियों में हो बसेरा तेरा,
सितारों के आँगन में हो घर तेरा, दुआ है
एक दोस्त की एक दोस्त को,
कि तुझसे भी खूबसूरत हो सवेरा तेरा। सुप्रभात
सपनो के जहाँ से अब लौट आओ,
हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चांद–तारों को अब कह कर अलविदा,
इस नए दिन की खुशियों मे खो जाओ। शुभ प्रभात दोस्तों
खिलखिलाती सुबह, ताज़गी से भरा सवेरा है,
फूलों और बहारों ने, आपके लिए रंग बिखेरा है,
सुबह कह रही है जाग जाओ दोस्त,
आपकी मुस्कुराहट के बिना सब अधूरा है। शुभ प्रभात
घमंड से अपना सर ऊँचा न करें जीतने वाले
भी अपना गोल्ड मैडल सिर झुका के हासिल करते हैं…
🙏🏻सुप्रभात🙏🏻 🙏🏻आपका दिन मंगलमय हो🙏🏻
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिली कि
जब जीवन में कोई रास्ता न दिखाई दे रहा हो
तो… बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है
धीरे धीरे एक एक कदम चलो रास्ता खुलता जायेगा
Good morning✍🍀💕🌿🌱💐 💐🌱🌿
मिलो किसी से ऐसे कि ज़िन्दगी भर की पहचान बन जाये,
पड़े कदम जमीं पर ऐसे कि लोगों के दिल पर निशान बन जाये..
जीने को तो ज़िन्दगी यहां हर कोई जी लेता है, लेकिन…..
जीयो ज़िन्दगी ऐसे कि औरों के लब की मुस्कान बन जाये …
🖊🌹😀 Good morning😀🌹🙏🏻🌹 Have nice day🌹
✍🏻एक सुखद जीवन के लिए मस्तिष्क में सत्यता,
होठों पर प्रसन्नता और हृदय में पवित्रता जरूरी हैं।
☝🏻जिसका मन मस्त है..! उसके पास समस्त है!!
🙏🏻llसुप्रभातम् ll🙏🏻🌻K🌻 🌹आपका दिन मंगलमय रहेl🌹
जीवन की हर समस्या ट्रैफ़िक की ’लाल बत्ती’ की तरह होती है
……. यदि हम कुछ समय ’प्रतीक्षा’ करते हैं,
तो वह ’हरी’ हो जाती है…🌹🌹🌹सुप्रभात🌹🌹🌹
ख़ुद का माइनस point जान लेना,
ज़िन्दगी का सबसे बड़ा प्लस point है
_ 🙏 सुप्रभात🙏🌿आप का दिन शुभ हो🌿
दो ही चीजें ऐसी हैं, जिस में किसी का कुछ नहीं जाता
एक ‘; मुस्कुराहट ‘; और दूसरी ‘
; दुआ ‘ हमेंशा बांटते रहें !!🙏सुप्रभात🙏
☘ मैदान में हारा हुआ फिर से जीत सकता है
परंतु मन से हारा हुआ कभी जीत नहीं सकता
आपका आत्मविश्वास ही आपकी सर्वश्रेष्ठ पूँजी है
🌾आप का दिन शुभ हो 🌾🌹🌾🍁सुप्रभात 🍁🌾🌹
आज का सुविचार इंसान को हमेशा ये सोचना चाहिए….
गलती आपकी हो या मेरी रिश्ता तो हमारा है
ना…! ”Accept & Adjust” ”मुस्कुराना” सीखना पड़ता है…!
”रोना” तो पैदा होते ही आ जाता हैं…!🙂🌹🌹🙂 Good Morning
फूंक मारकर हम दिए को बुझा सकते है
पर अगरबत्ती को नहीं, क्योंकि जो महकता है
उसे कौन बुझा सकता है…और जो जलता है
वह खुद बुझ जाता है।🌞💐 सुप्रभातम 🙏🙏🙏
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो;
हर दिन का एक-एक पल आपके लिए ख़ास हो;
दुआ हमेशा निकलती है दिल से आपके लिए;
सारी खुशियों का हर पल आपके पास हो
बचा ले जो हर तूफां से, उसे “आस” कहते हैं…
बड़ा मज़बूत है ये धागा, जिसे “विश्वास”
कहते है…!!🙏 सुप्रभात🙏🌿आप का दिन शुभ हो🌿
जो दूसरों को इज़्ज़त देता है असल में वो
खुद इज़्ज़तदार होता है क्योकि इंसान दूसरो
को वही दे पाता है जो उसके पास होता है।
घमंड से अपना सर ऊँचा न करें जीतने वाले भी
अपना गोल्ड मैडल सिर झुका के हासिल करते हैं…
🙏🏻सुप्रभात🙏🏻 🙏🏻आपका दिन मंगलमय हो🙏🏻
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिली
कि जब जीवन में कोई रास्ता न दिखाई दे रहा हो तो…
बहुत दूर तक देखने की कोशिश व्यर्थ है
धीरे धीरे एक एक कदम चलो रास्ता खुलता जायेगा
Good morning✍🍀💕🌿🌱💐 💐🌱🌿
✍🏻एक सुखद जीवन के लिए मस्तिष्क में सत्यता,
होठों पर प्रसन्नता और हृदय में पवित्रता जरूरी हैं।
☝🏻जिसका मन मस्त है..! उसके पास समस्त है!!
🌿🌟🌿🌟🌿🌟🌿🌟🌿🌟 🌻Ł🌻🙏🏻
llसुप्रभातम् ll🙏🏻🌻K🌻 🌹आपका दिन मंगलमय रहेl🌹
तू कर ले हिसाब, अपने हिसाब से,
लेकिन ऊपर वाला लेगा हिसाब,
अपने हिसाब से.. जिंदगी मे हम कितने सही
और कितने गलत है, ये सिर्फ दो ही शक्स जानते है.
.”परमात्मा “और अपनी “अंतरआत्मा” 💐💐सुप्रभात 💐💐
🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺🌺
जीवन की हर समस्या ट्रैफ़िक की ’लाल बत्ती’ की तरह होती है
……. यदि हम कुछ समय ’प्रतीक्षा’ करते हैं,
तो वह ’हरी’ हो जाती है…🌹🌹🌹सुप्रभात🌹🌹🌹
दो ही चीजें ऐसी हैं, जिस में किसी का कुछ नहीं
जाता एक ‘; मुस्कुराहट ‘; और दूसरी
‘; दुआ ‘ हमेंशा बांटते रहें !!🙏सुप्रभात🙏
इंसान को हमेशा ये सोचना चाहिए…. गलती आपकी हो
या मेरी रिश्ता तो हमारा है ना…!”मुस्कुराना”
सीखना पड़ता है…! ”रोना” तो पैदा होते ही आ जाता हैं…!
अच्छे लोगों की इज्जत कभी कम नहीं होती
सोने के सौ टुकड़े करो,
फिर भी कीमत कम नहीं होती।
भूल होना “प्रकृत्ति” है, मान लेना “संस्कृति” है,
और उसे सुधार लेना “प्रगति” है.
🌹 शुभ दिन🌹🙏 💐 शुभ प्रभात 💐🙏
जीवन ऐसा हो जो- संबंधों की कदर करे,
और संबंध ऐसे हो जो- याद करने को मजबूर कर दे..!!
”दुनियां के रैन बसेरे में.. पता नही कितने दिन रहना है,
”जीत लो सबके दिलों को.. बस यही जीवन का गहना है..!!
”🌳🌿🌳🌿🌳🌿🌳🌿 शु भ प्र भा त
आज का मीठा मोती🌿🌷🌿‘समय’ ‘सत्ता’ ‘संपत्ति’
और ‘शरीर’ चाहे साथ दें न दें, लेकिन‘स्वभाव’‘समझदारी’
और ‘सच्चे संबंध’ हमेशा साथ देते हैं…!!
Good Morning
अगर आपको इस तरह की best Good Morning Shayari In Hindi तो आप हमारी shayariaan.com पर आ सकते है