Everyone trusts someone more than himself, the relationship is tied to that trust, when the partner’s trust is broken, only then the relationship ends, as if in a long-running relationship, by taking small matters. Relationship breaks, if you too have a broken heart or a broken relationship, then we have brought some of your top 25+ Best Broken Heart Shayari in Hindi, with the help of which you can share your sorrow. You can read more poetry in our Shayriaan.com, which you will like very much.
Top 25+ Best Broken Heart Shayari
💘आओ मिलकर मोहब्बत को आग लगा दे की फिर ना तबाह हो किसी मासूम की जिंदगी !!💘
💘चाहकर भी पूछ नहीं सकते हाल उनका कहीं वो ये ना कह दे की ये हक़ तुमको किसने दिया !!💘
💘वाकिफ है हम इस दुनिया के रिवाज़ों से जब दिल भर जाता है तो हर कोई भुला देता है !!💘
💘क्या मिला तुजे मेरा ना होकर तु रह भी नहीं पायेगा पूरा किसी और का होकर !!💘
💘लोग सौ रंग बदलते है हसीन चेहरे को लुभाने के लिए और हम अश्क बहाते है एक चेहरे को भुलाने के लिए !!💘
💘कमज़ोर पड़ गया है मुझसे तुम्हारा ताल्लुक या कहीं और सिलसिले मजबूत हो गए है !!💘
💘आँखें भिगोने लगी है अब तेरी बातें काश तुम अजनबी ही रहते तो अच्छा होता !!💘
💘आदत मुझे अंधेरो से डरने की डाल कर एक शख्स मेरी ज़िंदगी को रात कर गया !!💘
💘एक तू मिल जाता इतना काफ़ी था सारी दुनियाँ के तलबगार नहीं थे हम !!💘
💘वो ढूँढते है हर रोज़ एक नया चाहने वाला ऐ खुदा हर रोज़ क्यूँ नहीं बदलती सूरत मेरी !!💘
💘लिखा तो था की खुश हूँ तेरे बगैर भी आँसूं मगर कलम से पहले गिर गए !!💘
💘पता है की टूटकर ही वापस आएगा फिर भी हँस के दे देता हूँ उसे ये दिल बार-बार !!💘
💘कितनी जल्दी थी उसको रूठ जाने की आवाज़ तक न सुनी दिल के टूट जाने की !!💘
💘एक मैं था जो थक गया लफ्ज ढूंढकर एक वो है जो खरीदे हुए गुलाब से इजहार कर गये !!💘
💘हर चीज़ की एक हद होती है तभी तो गुनाह है किसीको बेहद चाहना !!💘
💘मैं उसकी हूँ ये तो मैं जान गई हूँ पर वो किसका है ये सवाल मुझे सोने नहीं देता !!💘
💘राख होता हुआ वजूद मुझसे थक कर सवाल करता है मोहब्बत करना तेरे लिए इतना ही जरुरी था क्या !!💘
💘गलती तेरी नहीं की तूने मुझे धोखा दिया गलती तो मेरी थी जो मैंने तुझे मौका दिया !!💘
💘क्यूँ मेरी आवारगी पे ऊँगली उठाते है जमाने वाले मैं तो आशिक हूँ और ढूंढता हू वफ़ा निभाने वाले !!💘
💘मुझे मालुम है की मेरा मुकद्दर तुम नहीं लेकिन मेरी तक़दीर से छुपकर मुझे एकबार मिल जाओ !!💘
💘उनका इल्ज़ाम लगाने का अंदाज ही कुछ गज़ब का था हमने खुद अपने ही ख़िलाफ गवाही दे दी !!💘
💘मेरे दर्द से आखिर तेरा नाता क्या है दिल जब भी रोता है तो मुझे सिर्फ तुम याद आते हो !!💘
💘हम कुछ ना कह सके उनसे इतने जज्बातों के बाद हम अजनबी के अजनबी ही रहे इतनी मुलाकातो के बाद !!💘
💘सिमट गया मेरा प्यार भी चंद अल्फाजों में जब उसने कहा मोहब्बत तो है पर तुमसे नहीं !!💘
💘ये भी एक तमाशा है इश्क और मोहब्बत में दिल किसीका होता है और बस किसीका चलता है !!💘
💘खो दोगे अगर मुजको तो बहुत पछताओगे तुम ये आखरी गलती बहुत सोच समजकर करना !!💘
💘छोड़ तो दिया मुझे पर कभी ये सोचा है तुमने अब कभी झूठ बोला तो कसमें किसकी खाओगे !!💘