
Friendship Shayari in Hindi: As you all know that everyone expresses their feelings through poetry, it shows that poetry is an important part of our life, you do not have any friends, we cannot live without friends because we keep sharing some things with friends. That’s why this Top 25+ Best Friendship Shayari in Hindi is written by your dear friends, with the help of which you can express your feeling with your friends.
That’s why you should use Shayariaan.com you will like it very much, thank you very much.
Top 25+ Best Friendship Shayari
💑दोस्त आपकी दोस्ती का क्या खिताब दे, करते है इतना प्यार की क्या हिसाब दे। अगर आपसे भी अच्छा फूल होता तो ला देते, लेकिन जो खुद गुलदस्ता हो उसे क्या गुलाब दे।💑
💑वो सागर ही क्या जिसका कोई साहिल ना हो, वो चमन ही क्या जिसमे फूल ना हो, वो आसमान ही क्या जिसमे तारे ना हो, और वो जीवन ही क्या जिसमे दोस्त ना हो.💑
💑दोस्ती से बड़ी कोई जागीर नहीं होती, इससे अच्छी कोई तस्वीर नहीं होती, एक प्यार का नाज़ुक सा धागा है दोस्ती, फिर भी इससे पक्की कोई ज़ंजीर नहीं होती !
💑दोस्ती ज़िन्दगी का खूबशूरत लम्हा है, जिसे मिल जाये तन्हाई में भी खुश, जिसे न मिले भीड़ में भी अकेला.💑
💑लोग पूछते है मेरी खुशियों का राज क्या है.. इजाज़त हो तो आप सभी का नाम बता दूँ ?💑
💑गुमान न कर अपने दिमाग पे मेरे दोस्त, जितना तेरा दिमाग हे उतना तो मेरा दिमाग खराब रेहता हे !!
💑बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो, धूप आये तो सरसों पीली न हो, ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि, तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।💑
💑दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
💑रब से दुआ करते हैं, की मेरे दोस्तों को, खुशियों का संसार मिले. और जो मुझे मेसेज नहीं करते, उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड से, भाई जैसा प्यार मिले..💑
💑तेरी दोस्ती का गुलाम हुं वरना. . शहेनसा से भी गुलामी करवाने की नवाबीयत रखता हुं💑
💑दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
💑प्यार के मामले मे हम थोड़े कच्चे हैं, मगर दोस्ती के मामले मे हम बहुत सच्चे हैं. हमारी सच्चाई बस इसी बात पर क़ायम है, की हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं.💑
💑बरसात आये तो ज़मीन गीली न हो, धूप आये तो सरसों पीली न हो, ए दोस्त तूने यह कैसे सोच लिया कि, तेरी याद आये और पलकें गीली न हों।
💑जीने की नयी अदा दी है, खुश रहने की उसने दुआ दी है, ऐ खुदा मेरे दोस्तों को सालामत रखना, जिसने अपने दिल में मुझे जगह दी है !
💑कुछ सालों बाद नाजाने क्या समां होगा, नाजाने कौन दोस्त कहाँ होगा, फिर मिलना हुआ तो मिलेंगे यादों में, जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में !
💑छोटे से दिल में गम बहुत है, जिन्दगी में मिले जख्म बहुत हैं, मार ही डालती कब की ये दुनियाँ हमें, कम्बखत दोस्तों की दुआओं में दम बहुत है.💑
💑कुछ #बातें ,कुछ #यादें, कुछ लोग…. और उनसे बने #रिश्ते कभी #भुलाये नहीं जा सकते!😕😊
💑खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ, लापरवाह हूँ फिर भी सबकी परवाह करता हूँ.. मालूम है कोई मोल नहीं मेरा, फिर भी, कुछ अनमोल लोगो से दोस्ती रखता हूँ।💑
💑चाँद ने चांदनी को याद किया, रात ने सितारो को याद किया, हमारे पास न तो चाँद है न चांदनी, इसलिए हमने अपने चाँद से भी प्यारे दोस्त को याद किया …💑
💑याद रखेंगे हम हर कहानी आपकी, लहरों के जैसी वो रवानी आपकी, हमको जो आपने दिल में बसा रखा है, ये किस्मत है हमारी और मेहरबानी आपकी…💑
💑जो तू चाहे वो तेरा हो,रोशन रातें और खूबसूरत सवेरा हो, जारी रहें हमारी दोस्ती का सिलसिला,कामयाब हर मंजिल पर दोस्त मेरा हो!
💑💕खुदा ने मुझसे पूछा, “इन दोस्तों की ज़रूरत है तुझे कब तक…?” मैने अपनी आँख का एक आंसु दरिया मे डाल दिया और कहा “ये आंसु ना मिले तब तक…💕💑
💑हमारी यारी और शेर की सवारी किस्मत वालो को मिलती है.
💑दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं, पर दोस्ती के मामले में सच्चे है, हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है, कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं.
💑दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है! आपके प्यार की वजह से जिंदा हूँ!वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
💑जिंदगी में कुछ दोस्त खास बन गये, मिले तो मुलाकात और बिछड़े तो याद बन गये, कुछ दोस्त धीरे धीरे फिसलते चले गये, पर जो दिल से ना गये वो आप बन गये.
💑नम्बर डिलीट करने से दोस्ती खत्म नही हो जाती यारा, दोस्ती खत्म करने के लिए जीगर को भी डिलीट करना पडेगा ।
💑सादगी अगर हो लफ्जों में, यकीन मानो, इज्जत ‘बेपनाह’, और दोस्त ‘बेमिसाल मिल ही जाते हैं!
💑यादों के सहारे दुनिया नही चलती, बिना किसी शायर के महफ़िल नही बनती, एक बार पुकारो तो आए दोस्तों, क्यों की दोस्तों के बिना ये धड़कने नही चलती..!💑
💑दोस्ती की महक इश्क़ से कम नहीं होती, इश्क़ पे ही ज़िन्दगी ख़त्म नहीं होती, अगर साथ हो ज़िन्दगी में अच्छे दोस्तों का, ज़िन्दगी किसी जन्नत से कम नहीं होती.
💑कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं, कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं, बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं, जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते हैं !💑
💑याद रखेंगे हम हर कहानी आपकी, लहरों के जैसी वो रवानी आपकी, हमको जो आपने दिल में बसा रखा है, ये किस्मत है हमारी और मेहरबानी आपकी…💑
💑कुछ एहसासों के साये दिल को छु जाते हैं, कुछ मंज़र दिल में उतर जाते हैं, बेजान गुलशन में भी फूल खिल जाते हैं, जब ज़िन्दगी में आप जैसे दोस्त मिल जाते हैं !