New Dard Bhari Shayari In Hindi

New Dard Bhari Shayari In Hindi

New Dard Bhari Shayari In Hindi jaha pyaar hota hai vaha par milan bii jrur hota hai or jaha judai, ese mai pyaar mai jab judai ho to dard bii bhut hota hai jo kii dil ko bechain karne ke liye bhut hota hai. har pal bas pyaar kii judai or uska khayal aata rheta hai, jisko ham bhul nhi skte hai. yeh lamha kaafi bechain karne waala hota hai, jab ham kaafi dukh bare lambhe se guzar rhe hote hai kbhi kisi se bichadne kaa dukh kbhi kisi se haarne kaa dukh isi mai hmaarei zindgi chalii jaati hai or ham apni life se kaafi preshan rhete hai or kisi kaa yaad kaa dukh hame satata rhetaa hai kuch na kuch ham apne man ke ander dukh yaa dard le kar bethe rhete hai isliye friends ham aapke liye New Dard Bhari Shayari In Hindi collection karke laaye hai.

ham apni life mai khushiya dudate rhete hai isliye ham khushiya paane ke liye pyaar bii karte hai. kisi ko bii sab kuch bnaa lete hai uski haa mai haa karte rhete hai agr vo din ko raat or raat din kahe ham bii unke sath vahi kahne lagte hai agr hmko kuch bii chodne ke liye bole to ham uske biche jod dete hai. unko apna bnane ke liye zindgi kaa har pal unke naam kar dete hai par fir bii mil hii nhi paata or ham bas afsos karte rhe jaate hai or apni tanhai ko apni kaa sahara bana lete hai. Zindagi toh aapko bii jaane anjaane mai jrur aapko kisne dard diya hai toh apni dard bhari bhavana vayakte karne ke liye niche diye gye shayariaan.com par click kare or bhut kuch pad skte ho.

😫🥺😧😭😔
अगर मोहब्बत की हद नहीं कोई,
तो दर्द का हिसाब क्यूँ रखूं।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
नसीहत अच्छी देती है दुनिया,
अगर दर्द किसी ग़ैर का हो।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
दिलजलों से दिल्लगी अच्छी नहीं,
रोने वालों से हँसी अच्छी नहीं।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
हाल पूछा न खैरियत पूछी,
आज भी उसने हैसियत पूछी।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
मान लेता हूँ तेरे वादे को,
भूल जाता हूँ मैं कि तू है वही
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
गुलशन की बहारों पे सर-ए-शाम लिखा है,
फिर उस ने किताबों पे मेरा नाम लिखा है,
ये दर्द इसी तरह मेरी दुनिया में रहेगा,
कुछ सोच के उस ने मेरा अंजाम लिखा है।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
रोने की सजा है न ये रुलाने की सजा है,
ये दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा है,
हँसती हुई आँखों में आ जाते हैं आँसू,
ये उस शख्स से दिल लगाने की सजा है।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
परिंदे लौट के जब घर को जाने लगते हैं,
हमें भी याद दर-ओ-बाम आने लगते हैं,
जो सुनते हैं कि तेरे दिल में कोई दूसरा है,
हम चुपचाप अपना दर्द दबाने लगते हैं।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
खामोशियाँ कर देतीं बयान तो अलग बात है,
कुछ दर्द हैं जो लफ़्ज़ों में उतारे नहीं जाते।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
आँखों में उमड़ आता है बादल बन कर,
दर्द एहसास को बंजर नहीं रहने देता।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
मुझको ढूँढ़ लेता है हर रोज़ नए बहाने से,
दर्द हो गया है वाकिफ मेरे हर ठिकाने से।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
हवा से लिपटी हुयी सिसकियों से लगता है,
मेरी कहानी किसी और ने भी दोहराई है।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
अब इस से ज्यादा और क्या नरमी बरतूं,
दिल के ज़ख्मों को छुया है तेरे गालों की तरह।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
आईना आज फिर रिश्वत लेता पकड़ा गया,
दिल में था दर्द चेहरा हँसता हुआ पकड़ा गया।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
बदले तो नहीं हैं वो दिल-ओ-जान के क़रीने,
आँखों की जलन दिल की चुभन अब भी वही है।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
रोज़ पिलाता हूँ एक ज़हर का प्याला उसे,
एक दर्द जो दिल में है मरता ही नहीं है।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
दर्द मोहब्बत का ऐ दोस्त बहुत खूब होगा,
न चुभेगा.. न दिखेगा.. बस महसूस होगा।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
दर्द में भी ये लब मुस्कुरा जाते हैं,
बीते लम्हे हमें जब भी याद आते है।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
दर्द को मुस्कराकर सहना क्या सीख लिया,
सब ने सोच लिया मुझे तकलीफ़ नहीं होती।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
मेरे तो दर्द भी औरों के काम आते हैं,
मैं रो पडूँ तो कई लोग मुस्कराते है।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
भीगी मिट्टी की महक एहसास बढ़ा देती है,
दर्द बरसात की बूँदों में बसा करता है।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
हमदर्दियाँ भी मुझे काटने लगती हैं अब,
यूँ मुझसे मेरा मिजाज़ ना पूछा करे कोई।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
लोग मुन्तज़िर ही रहे कि हमें टूटा हुआ देखें,
और हम थे कि दर्द सहते-सहते पत्थर के हो गए।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
पास जब तक वो रहे दर्द थमा रहता है,
फैलता जाता है फिर आँख के काजल की तरह।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
जाने-तन्हा पे गुजर जायें हजारो सदमें,
आँख में अश्क भी आयें ये जरूरी तो नहीं।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
दर्द का मेरे यकीं आप करें या ना करें,
इल्तिजा है कि इस राज़ का चर्चा ना करें।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
शीशा टूटे और बिखर जाये वो बेहतर है,
दरारें ना जीने देती हैं ना मरने देती हैं।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
तकलीफ ये नहीं कि तुम्हें अज़ीज़ कोई और है,
दर्द तब हुआ जब हम नजरंदाज किए गए।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
अपना कोई मिल जाता तो हम फूट के रो लेते,
यहाँ सब गैर हैं तो हँस के गुजर जायेगी।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
मेरे आँसुओं के दाम तुम चुका नहीं पाओगे,
मोहब्बत न ले सके तो दर्द क्या खरीदोगे।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
तोड़ दिए मैंने घर के आईने सभी,
प्यार में हारे हुए लोग मुझसे देखे नहीं जाते।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
वक़्त ख़ुशी से काटने का मशवरा देते हुये,
रो पड़ा वो ख़ुद ही मुझे हौंसला देते हुये ।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
ज़ख्म बहुत हैं फिर भी मेरा हौसला तो देख,
तू हँस दिया तो मैं भी तेरे साथ हँस दिया।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
अब तो दामन-ए-दिल छोड़ दो बेकार उमीदों,
बहुत दर्द सह लिए मैंने बहुत दिन जी लिया मैंने।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
तुझसे पहले भी कई जख्म थे सीने में मगर,
अब के वह दर्द है दिल में कि रगें टूटती हैं।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
मुझ पर सितम ढहा गए मेरी ही ग़ज़ल के शेर,
पढ़-पढ़ के खो रहे हैं वो गैर के ख्याल में।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
आज उस ने एक दर्द दिया तो मुझे याद आया,
हमने ही दुआओं में उसके सारे दर्द माँगे थे।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
पर्दा गिरते ही खत्म हो जाते हैं तमाशे सारे,
खूब रोते हैं फिर औरों को हँसाने वाले।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
किया है बर्दाश्त तेरा हर दर्द इसी आस के साथ,
कि खुदा नूर भी बरसाता है आज़माइशों के बाद।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
और भी कर देता है मेरे दर्द में इज़ाफ़ा,
तेरे रहते हुए गैरों का दिलासा देना।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
खुद से रूठूँ तो कई रोज न खुद से बोलूं,
फिर किसी दर्द की दीवार से लग कर रो लूँ।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
मैं ज़िन्दगी के उन हालातों से भी गुजरा हूँ,
जहाँ लगता था मरना अब जरूरी हो गया है।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
बयाँ करना मोहब्बत को आसान ना हुआ था,
ये तो दर्द है कैसे कह दूँ कि ये तुमने दिया है।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
मेरे सजदों में कोई कमी तो न थी मेरे मौला,
क्या मुझ से भी बढ़ के किसी ने माँगा था उसे।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
तरस आता है मुझे अपनी मासूम सी पलकों पर,
जब भीग कर कहती है कि अब रोया नहीं जाता।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
मेरी हर शायरी दिल के दर्द को करेगी बयाँ,
तुम्हारी आँख ना भर आयें कहीं पढ़ते पढ़ते।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
नफ़रत करना तो हमने कभी सीखा ही नहीं,
मैंने तो दर्द को भी चाहा है अपना समझ कर।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
जिंदगी देने वाले मुझे मरता छोड़ गये,
अपनापन जताने वाले तन्हा छोड़ गये,
जब पड़ी जरूरत हमें अपने हमसफर की,
वो जो साथ चलने वाले रास्ता मोड़ गये।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता,
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता,
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में,
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
कहने वालों का कुछ नहीं जाता सहने वाले कमाल करते हैं,
कौन ढूढ़े जवाब दर्दों के लोग तो बस सवाल करते हैं।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
अब बस भी कर ज़ालिम कुछ तो रहम खा मुझ पर,
चली जा मेरी नज़रों से दूर कहीं मैं शायर ना बन जाऊं।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
बहुत दर्द हैं ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में,
कैसे कह दूँ कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
हम ने कब माँगा है तुम से अपनी वफ़ाओं का सिला,
बस दर्द देते रहा करो मोहब्बत बढ़ती जाएगी।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
हाथों की लकीरें पढ़ कर रो देता है दिल,
सब कुछ तो है मगर एक तेरा नाम क्यूँ नहीं है।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
कहीं शेरो-नगमा बन के कहीं आँसुओं में ढल के,
वो मुझे मिले तो लेकिन कई सूरतें बदल के।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
दर्द कितना खुशनसीब है जिसे पाकर लोग अपनों को याद करते हैं,
दौलत कितनी बदनसीब है जिसे पाकर लोग अक्सर अपनों को भूल जाते है।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
ना किया कर अपने दर्द को शायरी में बयान ऐ दिल,
कुछ लोग टूट जाते हैं इसे अपनी दास्तान समझकर।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
दर्द बहुत हुआ दिल के टूट जाने से,
कुछ न मिला उनके लिए आंसू बहाने से,
वो जानते थे वजह मेरे दर्द की,
फिर भी बाज न आये मुझे आजमाने से।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
वो दर्द ही न रहा वरना ऐ मता-ए-हयात,
मुझे गुमान भी न था मैं तुझे भुला दूंगा।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
जिस दिल पे चोट न आई कभी,
वो दर्द किसी का क्या जाने,
खुद शम्मा को मालूम नहीं,
क्यूँ जल जाते हैं परवाने।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
ज़ख्म जो तूने दिया वो गहरा दिया,
करके वादा तूने हमको भुला दिया,
दर्द देने वाले तेरा दिल से शुक्रिया,
जो जिंदगी का तूने मतलब सिखा दिया।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
समझ में कुछ नहीं आता मोहब्बत किस को कहते हैं,
मगर इतना समझता हूँ,
के कहीं पर दर्द होता है।
😫🥺😧😭😔

😫🥺😧😭😔
प्यार मुहब्बत का सिला कुछ नहीं,
एक दर्द के सिवा मिला कुछ नहीं,
सारे अरमान जल कर ख़ाक हो गए,
लोग फिर भी कहते हैं जला कुछ भी नहीं।
😫🥺😧😭

Leave a Comment

Your email address will not be published.