Sad Shayari in hindi: Today we have brought some such sad shayari in Hindi for you, with the help of this you can convey your sorrow to others, if such a moment comes in our life, then you will find top 25+ best sad shayari handy. We are express through time, when we miss something, it is sad, when we lose someone, we are sad, when we remember someone, we are facing some such moments. This shayariaan.com will help you at such a juncture.
Top 25+ Best Sad Shayari
💚ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो दर्द की शिद्दत दर्द
तो दर्द होता है, थोड़ा क्या, ज्यादा क्या !!💚
💚दर्द सहने की कुछ यु आदत सी हो गई है.
की अब दर्द न मिले तो दर्द सा होता है !💚
💚मुहब्बत तो भगवान कृष्णा की भी अधूरी ही थी,
खैर हम तो फिर भी मामूली से इंसान हैं.💚
💚कल रात मैंने अपने सारे ग़म,कमरे की दीवार
पर लिख डाले,बस फिर हम सोते रहे और दीवारे रोती रही.💚
💚बताओ तो कैसे निकलता है जनाज़ा
उनका वो लोग जो अन्दर से मर जाते है !!💚
कुछ लोग आए थे मेरा दुख बाँटने, मैं
जब खुश हुआ तो खफा होकर चल दिये…!!!💚
💚ना उजाड़ ए ख़ुदा किसी के आशियाने को बहुत
वक़्त लगता है, एक छोटा सा घर बनाने को !!💚
💚अज़ब माहौल है मेरे मुल्क का, मज़हब
थोपा जाता है, इश्क रोका जाता है !!💚
💚ऐ जिंदगी ख़त्म कर अब ये तमासा♫मैं
थक गया हूँ दिल को तसल्लियाँ देते देते.💚
💑😊😍अक्सर वो लोग टूट कर बिखर जाते हैं
जो किसी को अपनी जिंदगी से भी ज्यादा प्यार करते हैं😍😍💑
💚मेरे मुस्कुराते चेहरे को देख तुम मुझे क्या समझोगे मुझे
तो वो नही समझ पाया जिसने मुझे मुस्कुराना सिखाया !!💚
💚मुझे ढूंढने की कोशिश अब न किया कर..
तूने रास्ता बदला तो मैंने मंज़िल बदल ली..💚
💚प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं जिगर
चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए।💚
💑😊😍हो इजाजत तो एक बात पुछु जो हमसे इश्क़ सीखा था वो अब किस से करते हो😍😍💑
💚खिड़की के बाहर का मौसम, बादल, बारिश और हवा! खिड़की के अंदर का मौसम, आंसू, आहें और दुआ💚
💚हर रोज बहक जाते हैं मेरे कदम, तेरे पास आने के लिये…
ना जाने कितने फासले तय करने अभी बाकी है तुमको पाने के लिये..💚
💚वक़्त छीन लेता है बहुत कुछ खैर
मेरी तो सिर्फ मुस्कराहट ही थी !!💚
💚धीरे धीरे से खत्म होता जा रहा है
वजूद कुछ उनका, वजूद कुछ हमारा !!💚
काश, OLX पे उदासी और
अकेलापन भी बेचा जा सकता !!
💚सबके कर्ज़े चुका दूं मरने से पहले, ऐसी मेरी नियतं हैं,
मौंत से पहले तूं भी बता दे ज़िन्दगी, तेरी क्या किंमत हैं.💚
💚ख्वाब, ख्याल, मोहब्बत, हक़ीक़त, गम और तन्हाई
ज़रा सी उम्र मेरी, किस-किस के साथ गुज़र गयी !!💚
💚बिकती है ना ख़ुशी कहीं, ना कहीं गम बिकता है
लोग गलतफहमी में है की शायद कहीं मरहम बिकता है !!💚
💚न जाने किन दुवाओ का असर है मुझ पर जब भी
डुबना चाहता हूँ तो दरियाँ ऊछाल लेता है !!💚
💚इसे इत्तेफाक समझो या दर्दनाक हकीकत, आँख
जब भी नम हुई, वजह कोई अपना ही निकला !!💚
💚प्यार में मेरे सब्र का इम्तेहान तो देखो… वो मेरी ही
बाँहों में सो गए किसी और के लिए रोते रोते…💚
💚तेरी आरज़ू मेरा ख्वाब है, जिसका रास्ता बहुत खराब है,
मेरे ज़ख्म का अंदाज़ा ना लगा, दिल का हर पन्ना दर्द की किताब है।💚