True Love Shayari in Hindi

Top 41+ True Love Shayari in Hindi

जैसे की आप जानते है कि प्यार दुनिया का सबसे सुन्दर चीज़ है जिस इंसान को प्यार हो जाता है उसको दुनिया जनत लगने लगती है अगर आप अपने प्यार का इजहार करना चाहते है तो True Love Shayari in Hindi मे आपके प्यार को बढ़ाने मदद करेगी बॉयफ्रेंड/गर्लफ्रेंड का प्यार बहुत आगे तक बढ़ जाते है और प्यार करना कोई गलत काम नहीं है इसमें दोनों की सहमती होती है प्यार इससे और ज्यादा बढ़ने लगता है

💘रहता तो नशा तेरी यादों का ही है,

   कोई पूछे तो कह देता हुँ पी रखी है..💘

💘क्या पता था कि महोब्बत 💏 हो जायेगी, हमें 👈

   तो बस तेरा मुस्कुराना 😃 अच्छा लगा था. 😞💘

🥰💓🥰एक दिन उसने मुझसे कयामत का

 मतलब पूछ लिया, मैंने भी घबरा कर उससे रूठ

 जाना तेरा कह दिया। you 🥰💓🥰

🥰💓🥰“हर किसी को उतनी जगह दो दिल

में जितनी वो आपको देता है, वरना या तो खुद

रोओगे या वो आपको रुलायेगा !!” 🥰💓🥰

🥰💓🥰 हर कदम हर पल हम आपके साथ है,

भले ही आपसे दूर सही, लेकिन आपके पास हैं,

जिंदगी में हम कभी आपके हो या न हों, लेकिन

हमे आपकी कमी का हर पल एहसास हैं। 🥰💓🥰

💘बारिश की बूँदों में झलकती है तस्वीर उनकी‎

 और हम उनसे मिलनें की चाहत में भीग जाते हैं💘

💘हो सकती है मोहब्बत ज़िंदगी में दोबारा भी

बस हौसला हो एक दफा फिर बर्बाद होने का💚

बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे अगर मुझे

उनकी याद आ गई, तो मुकाबला बराबरी का होगा….

उनकी चाहत में हम कुछ यूँ बंधे हैं कि वो

 साथ भी नहीं और हम अकेले भी नहीं!

ये आशिको का ग्रुप है जनाब!! यहाँ दिन

 सुरज से नही, दीदार से हुआ करते है !!!

जान लेने पे तुले हे दोनो मेरी इश्क हार

नही मानता..दिल बात नही मानता

 तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा, फिर न कभी  

 तू मुझसे दूर होगा, सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी,

 जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।

सुनो ! तुम कर लो नजरंदाज अपने

हिसाब से…हम तो मोहब्बत बेहिसाब ही करेंगे

 क्या पता था कि महोब्बत 💏 हो जायेगी, हमें

तो बस तेरा मुस्कुराना 😃 अच्छा लगा था.

 ना हीरो की तमन्ना है और ना परियों पे मरता हूँ वो

  एकभोली सी लडकी हे जिसे मैं मोहब्बत करता हूँ !!

“दिल से रोये मगर होंठो से मुस्कुरा बेठे, यूँ ही हम

किसी से वफ़ा निभा बेठे, वो हमे एक लम्हा न दे पाए अपने

 प्यार का, और हम उनके लिये जिंदगी लुटा बेठे!”

आग लगी दिल में जब वो खफ़ा हुए, एहसास हुआ तब, 

जब वो जुदा हुए, करके वफ़ा वो हमे कुछ दे न सके,

लेकिन दे गये बहुत कुछ जब वो वेबफा हुए।   

अपनी मौत भी क्या मौत होगी, यू ही मर

  जायेंगे एक दिन तुम पर मरते-मरते !

bakt ki yari to har koi krta hai mere dost… maja to

  tb hai jb bakt badl jaye pr yar na badle

तुम्हें कितनी मोहब्बत है… मालूम नहीं मुझे लोग

 आज भी तेरी क़सम दे कर मना लेते है

 “किसी से प्यार करो तो इतना करो कि अगर वो

  आपको छोड़ के जाए तो किसी का भी ना हो पाए।”

और बाकी मोहब्बतें पहली

मोहब्बत को भुलाने के लिए करता है💘

प्रेमी और दोस्त में क्या फर्क है? प्रेमी कहता है,

 तुम्हें कुछ हुआ तो मैं ज़िंदा नहीं रहूँगा। और दोस्त

कहता है, जब तक मैं ज़िंदा हूँ, तुम्हें कुछ नहीं होने दूँगा।💘

💘इंसान ज़िंदगी में सिर्फ एक बार मोहब्बत करता है💘

 एक दिन उसने मुझसे कयामत का मतलब पूछ लिया,

 मैंने भी घबरा कर उससे रूठ जाना तेरा कह दिया।  

💘एक तो सुकुन और एक तुम,कहाँ

   रहते हो आजकल मिलते ही नही💘

 Ache dosto ki talash ham nahi karte,

 ham to jise dost bante ha wo hi

 hhamare liye achhe ban jate hai  

प्रेमी और दोस्त में क्या फर्क है? प्रेमी कहता है,

तुम्हें कुछ हुआ तो मैं ज़िंदा नहीं रहूँगा। और दोस्त

कहता है, जब तक मैं ज़िंदा हूँ, तुम्हें कुछ नहीं होने दूँगा।💘

दर्द होता नहीं दुनिया को दिखाने के लिए हर कोई

रोता नहीं आँसू बहाने के लिए रुठने का मज़ा तो तब

आता है जब कोई अपना होता है मनाने के लिए💘

तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल

 चाहता है, आखरी सास तक तेरा इंतजार करू !💘

Mai tumse yahi soch ke mahubhat karta

  hu mera to koi nahi hai lekin tera to koi ho

 रात होगी तो चाँद दुहाई देगा, ख्वाबों में

उसका चेहरा दिखाई देगा, ये इश्क है ज़रा सोच

 समझ कर करना, क्यूंकि यहाँ एक आंसू भी गिरा तो सुनाई देगा।  

  बदल गई सारी दुनिया बस एक तुम नही बदले हो,

  कल भी दर्द दिया करते थे आज भी दर्द देते हो।

  हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,

  बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..

   एक आप हो जो कुछ कहतीं नही, और

   एक आपकी यादें हैं जो चुप रहती नही।

 “हर किसी को उतनी जगह दो दिल में जितनी वो

 आपको देता है, वरना या तो खुद रोओगे या वो आपको रुलायेगा !!”

 धड़कनों को भी रास्ता दे दीजिये हुजूर,

आप तो पूरे दिल पर कब्जा किये बैठे है

 तेरे चेहरे पर मेरा ही नूर होगा, फिर न कभी

तू मुझसे दूर होगा, सोच रहे है उस दिन क्या ख़ुशी होगी,

जिस दिन तेरी मांग में मेरे नाम का सिन्दूर होगा।  

 ऐ काश कोई खुशियों की दुकान होती, और मुझे

उसकी पहचान होती, खरीद लेता आपके लिए हर

एक ख़ुशी, चाहे उसकी कीमत मेरी जान होती।  

एक धागे के प्रेम में,जैसे मोमबत्ती कतरा-कतरा

जलती है,बस ऐसा ही प्यार… वो पगला मुझसे करता है…  

इश्क करती हूँ तुझसे अपनी जिंदगी से ज्यादा, मैं डरतीं हूँ

 मौत से नही तेरी जुदाई से ज्यादा, चाहे तो हमे आज़मा कर

 देख किसी और से ज्यादा, मेरी जिंदगी में कुछ नही तेरी आवाज़ से ज्यादा।  

 छू जाते हो तुम  मुझे हर रोज एक नया ख्वाब   बनकर ये

दुनिया तो खामखां कहती है कि तुम मेरे करीब नही.  

 कोई मुक़दमा ही कर दो हमारे सनम पर,कम से कम

 हर पेशी पर दीदार तो हो जायेगा

💘और बाकी मोहब्बतें पहली मोहब्बत को भुलाने के लिए करता है💘

चेहरे की हर मुस्कान बन जाता है कोई दिल की हर

धड़कन बन जाता है कोई फिर कैसे जिएंगे ज़िन्दगी उनके

बिन जब ज़िंदगी जीने की वजह बन जाता है कोई…💘

ऐसी True Love Shayari in Hindi अगर आपको और भी पढ़नी हो और मजे लेने हो तो Shayariaan.com पर आकर मजे से पढ़ सकते है

Leave a Comment

Your email address will not be published.