ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो दर्द की शिद्दत दर्द तो दर्द होता है, थोड़ा क्या, ज्यादा क्या !!📷
काश, OLX पे उदासी और अकेलापन भी बेचा जा सकता !!
धीरे धीरे से खत्म होता जा रहा है वजूद कुछ उनका, वजूद कुछ हमारा !!
वक़्त छीन लेता है बहुत कुछ खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कराहट ही थी !!
प्यार करना हर किसी के बस की बात नहीं जिगर चाहिए अपनी ही खुशियां बर्बाद करने के लिए।