Best 60+ Everyday Suvichar in Hindi For 2024

नमस्कार दोस्तो, हमेशा की तरह आज फ़िर हाजिर है एक नए पोस्ट के साथ जिसका टाइटल है हिन्दी सुविचार ( Suvichar in Hindi )। हम उम्मीद करते है की इस पोस्ट की hindi suvichar आपको पसंद आयेगी और आप इसे अपने दोस्तो के साथ जरूर शेयर करेंगे।

Hindi Suvichar

फिर से प्रयास करने से कभी मत घबराना,
क्योंकि इस बार सुरूवात शून्य से नहीं अनुभव से होगी।

जिंदगी में हम कितने सही और कितने गलत है,
ये सिर्फ दो ही शख़्स जानते है।

गलतियां भी होगी और गलत भी समझा जाएगा,
यह जिंदगी है जनाब यहां तारीफे भी होगी और कोसा भी जाएगा।

इंसान तो हर घर में पैदा होते हैं,
बस इंसानियत कहीं कहीं जन्म लेती है।

मैले और गंदे कपड़े से यदि हमें शर्म आती है,
तो गंदे और मैले विचारो से भी हमें शर्माना चाहिए।

जब जेब में रूपये हो तो दुनिया आपकी औकात देखती है,
और जब जेब में रूपये न हो तो दुनिया अपनी औकात दिखाती है!

ख़ुद में झांकने के लिए जिगर चाहिए
वरना दूसरों की शिनाख्त में तो हर शख़्स माहिर है

Best Day Begining Thoughts

हम तो छोटे है अदब से सर झुका लेंगे जनाब,
बड़े ये तय कर ले कि उन में बड़प्पन कितना है।

किसी भी class में नही पढ़ाया जाता है कि कैसे बोलना है चाहिए,
लेकिन जिस प्रकार से आप बोलते है वह तय कर देता है कि आप किस class के है।

लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें लेकिन यह भी सत्य है कि,
वह कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करे।

अगर भरोसा ऊपर वाले पर है तो जो लिखा तकदीर में है वही पाओगे,
मगर भरोसा अगर खुद पर है तो वो वही लिखेगा जो आप चाहोगे।

शब्द ही खुशी शब्द ही गम,
शब्द ही परेशानी शब्द ही सुलझन।

प्रेम से रहो दोस्तों जरा सी बात पे रूठ नहीं करते,
पत्ते वही सुंदर दिखते है जो शाख से टूटा नहीं करते।

लंबी छलांगों से कही बेहतर है,
निरंतर बढ़ते कदम जी एक दिन आपको मंजिल तक ले जाएंगे।

कौन कहता है ईश्वर नजर नही आता ,
सिर्फ वही तो नजर आता है जब कोई नजर नही आता।

दूसरों की मदद करते हुए यदि दिल में खुशी हो,
तो वही सेवा है बाकी सब दिखावा है।

लक्ष्मी की चोरी हो सकती है लेकिन सरस्वती की नही,
इसलिए अपनी औलादों को शिक्षित बनाये धनवान नहीं।

Motivational Suvichar in Hindi

जब आप फ़िक्र में होते है तो आप जलते है,
जब आप बेफिक्र होते है तो दुनिया जलती है।

कल्पना जीवन शक्ति है मगर लोग आज कल इसे सिर्फ
अपनी राय बनाने के लिए ही उपयोग कर रहें है।

जिस व्यक्ति के पास सीमित समय है,
उसके लिए असीमित दौलत के क्या मायने है।

लगता था जिंदगी को बदलने में वक्त लगेगा,
पर क्या पता था बदला हुआ वक्त जिंदगी बदल देगा।

जिनके अकेले चलने के हौसले होते है,
एक दिन उनके पीछे ही काफिले होते है।

हर किसी के पास दिन में 24 घंटे ही होते है,
अगर आप कुछ करना चाहते है तो पहले इसका सही उपयोग कीजिये।

सत्य की इक्छा होती है कि सभी उसे जान ले और
असत्य को हमेशा भय रहता है कि कोई उसे पहचान न ले।

तकलीफ की सुरंगों से गुजरती है जब जिंदगी,
तब अपने और सगे सभी हाथ छुड़ा लेते है।

बात में वजन पैदा करने के लिए आवाज का ऊंचा होना
जरूरी नहीं बल्कि बात का सच्चा होना जरूरी है।

सवाल ये नहीं रफ्तार किसकी कितनी है,
सवाल ये है के सलीक़े से कौन चलता है।

Suvichar Hindi Mein

अगर कोई आपकी कीमत न समझे तो निराश मत होना,
क्योंकि कबाड़ के व्यापारी को हीरे की परख नहीं होती।

देर से बनो पर जरूर कुछ बनो क्योंकि,
वक़्त के साथ लोग खैरियत नही हैसियत पूछते है।

हारने का मज़ा तब ही आता है,
जब सभी आपके हारने का इंतज़ार कर रहे हो।

अगर आप किसी की खुशियां लिखने वाली पेंसिल नहीं हो सकते है,
तो एक अच्छा सा इरेज़र बनिए जो उनका दुःख मिटा दे।

जब तक तुम डरते रहोगे,
तुम्हारी ज़िन्दगी के फैसले कोई और लेता रहेगा।

ज़िंदगी में हमेशा उनसे दूर रहना,
जो आप में वो कमी बताएँ जो आप में है ही नहीं।

वैसा मजाक किसी के साथ मत कीजिये जैसा आप सह नही सकते।

कभी भी घमंड या अहंकार में अपना सर ऊँचा ना उठाएं,
याद रखिये स्वर्ण पदक विजेता भी तभी पदक पाता है जब वो अपना सर झुकाता है।

हर कोई कहता है गलती सफलता का पहला कदम है,
लेकिन हकीकत में गलती को सुधारना सफलता का पहला कदम है।

कब ठीक होता है हाल किसी के पूछने से,
बस तसल्ली हो जाती है कोई फिक्रमंद है अपना।

Suvichar Hindi Me

ढूंढोगे अगर तो ही रास्ते मिलेंगे,
मंजिलों की फितरत है खुद चलकर नहीं आती।

जो समस्या के बिना जीतता है वह बस विजय है,
लेकिन जो बहुत सी परेशानियों से होकर जीतता है वह इतिहास होता है।

यदि आप जिंदगी में बहुत आगे जाना चाहते है,
तो अतीत में हुई चीजों से सिर्फ सीख लीजिए ना की उन्हें सोचकर दुखी होइए।

झूठे अहम और जिद की गांठ को यदि खोल दिया जाए,
तो उलझे हुए सभी रिश्ते आसानी से सुलझ सकते हैं।

आज से बेहतर कुछ भी नहीं क्योकिं,
कल कभी आता नहीं और आज कभी जाता नहीं।

जिंदगी को आसान नहीं बस खुद को,
मजबूत बनाना पड़ता है सही समय कभी नहीं आता है।

एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें जो आपको सुबह,
बिस्तर से उठने पर मजबूर करदे।

जिंदगी में तूफान का आना भी जरूरी होता है क्योंकि,
तभी पता चलता है कि कौन हाथ पकड़ता है और कौन हाथ छोड़ देता है।

राह संघर्ष की जो चलता है वही संसार को बदलता है,
जिसने रातों में जंग जीती सूर्य बनकर वही निकलता है।

एक इच्छा कुछ नहीं बदलती एक निर्णय कुछ बदलता है,
लेकिन एक निश्चय सब कुछ बदल देता है।

खुद की समझदारी ही मायने रखती है,
वरना अर्जुन और दुर्योधन के गुरु एक ही थे।

नया दिन है नई बात करेंगे कल हार कर सोये थे,
आज फिर एक नयी शुरुआत करेंगे।

सफ़लता का सीधा संबंध परिश्रम से है,
जो व्यक्ति परिश्रम से डरता है वह कभी सफ़लता नहीं पा सकता।

अच्छे विचारों का असर आज कल इसलिए नही होता,
क्योंकि,
लिखने वाले और पढने वाले दोनो ये समझते है कि ये दुसरों के लिए है।

Best Everday Positive Suvichar

उम्मीद एक ऐसी ऊर्जा है जिससे जिंदगी का,
कोई भी अंधेरा हिस्सा रोशन किया जा सकता है।

अगर जिंदगी को कामयाब बनाना तो याद रखें
पांव भले ही फिसल जाए पर जुबान को कभी मत फिसलने देना।

परिवार का हाथ पकड़ के चलिए,
लोगों के पैर पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

जिंदगी ऐसे जियो जो खुद को पसंद हो,
लोगों की पसंद तो हर पल बदलती है।

लोग हर मोड़ पर रुक रुक के संभलते क्यों है,
इतना डरते है तो फिर घर से निकलते क्यों हैं।

जीने की कुछ तो वजह होनी चाहिए,
वादे ना सही यादें तो होनी चाहिए।

दोस्तों की दोस्ती में कोई रूल नहीं होता है,
और यह सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है।

सच्ची मित्रता उत्तम स्वास्थ्य के समान होती हैं,
उसका महत्व तभी जान पाते है जब हम उसे खो देते हैं।

स्वयं का दर्द महसूस होना जीवित होने का प्रमाण है,
लेकिन औरों के दर्द भी महसूस करना इंसान होने का प्रमाण है।

मैंने जिंदगी से पूछा कि तू इतनी कठिन क्यों है ??
जिंदगी ने हँसकर कहा कि दुनियां आसान चीज़ों की कद्र नहीं करती।

मुश्किलें वो औजार है जिनसे ईश्वर
हमें बेहतर कामों के लिए तैयार करता हैं।

क्रोध से शुरू होने वाली हर बात,
लज्जा पर समाप्त होती है।

वह आदमी वास्तव में बुद्धिमान है,
जो क्रोध में भी गलत बात मुँह से नही निकालता है।

पैसा कमाने के लिये इतना वक्त खर्च ना करो की,
पैसे खर्च करने के लिये जिंदगी में वक्त ही ना मिले।

अपनापन छलके जिस की बातों में,
सिर्फ कुछ ही होते है लाखों में।

Suvichar in Hindi

एक समझदार बुजुर्ग की मौत का मतलब होता है,
एक बहुत बड़ी लाइब्रेरी जल कर राख होना।

वक़्त और किस्मत पर कभी घमंड मत करना ।।
क्योकिं, सुबह उनकी भी होती है जिनके दिन खराब हो।

एक कतरा ही सही मुझे ऐसी नियत दे शिव,
किसी को प्यासा जो देखु तो दरिया हो जाऊं।

ये एक नया दिन है इसे अपने बाकी के जीवन का पहला दिन होने दो।

मैं तो पत्थर हूँ मेरे माता पिता शिल्पकार है,
मेरी हर तारीफ के वो ही असली हक़दार हैं।

आज सुबह का सूरज बिल्कुल आप जैसा निकला है,
वही खूबसूरती,
वही नूर वही गुरुर, वही सुरूर, और वही आपकी तरह हमसे बहुत दूर।

यादाश्त का कमजोर होना कोई बुरी बात नहीं दोस्तों…
बहुत बेचैन रहते हैं वो लोग जिन्हें हर बात याद रहती हैं।

जिंदगी में टेंशन ही टेंशन है फिर भी इन लबों पर मुस्कान है,
क्योकिं जीना हर हाल में है तो मुस्कुरा के जीने में क्या नुकसान है।

दो पल के गुस्से से प्यार भरा रिश्ता बिखर जाता है,
होश जब आता है तो वक़्त निकल जाता है।

दो अक्षर की मौत और तीन अक्षर के जीवन में।
ढाई अक्षर के दोस्त बाजी मार जाते है।

Morning Suvichar

किस्मत और पत्नी भले ही परेशान करती है,
लेकिन जब साथ देती है तो जिंदगी बदल देती है।

जिंदगी में अच्छे लोगों की तलाश मत करो स्वयं अच्छे बन जाओ,
आपसे मिलकर शायद किसी की तलाश पूरी हो जाए।

दुनियां में एक ही चीज़ फ्री मिलती है वो है टेंशन,
जो इससे दूर रहता हैं वही सफल होता है।

झूठी शान के परिंदे ही ज्यादा फड़फड़ाते है,
बाज की उड़ान में कभी आवाज नहीं होती

मैं क्या लिखूं तेरी तारीफ़ में हे बजरंगबली,
पानी भी अगर तुझे देखले तो वह भी प्यासा जो जाए।

जिंदगी एक आईने की तरह है,
यह तभी मुस्कुराएगी जब आप मुस्कुराओगे।

जो शुद्ध होता है वो शांत होता है और जो अशुद्ध होता है,
उसे शुद्धता साबित करने के लिए शोर मचाना पड़ता है।

किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की,
जब भी निकलती है तो सभी अंधकारों को मिटा देती है।

मौन से जो कहा जा सकता है वो शब्द से नहीं ,
और जो दिल से दिया जा सकता है वो हाथों से नहीं।

सुविचार हिन्दी मे

एक अच्छा रिश्ता इस मस्त हवा की तरह होना चाहिए,
खामोश! मगर हमेशा आस-पास।

खुद कमाने लगे तो शौक खुद ही कम हो गए,
पापा कमाते थे तो जहाज भी लेने का मन करता था।

बहुत सरल लगता है मुझको कोई कठिन ये कार्य नहीं है,
तुम्हारे प्रति मेरे प्रेम में तुम्हारी उपस्थिति अनिवार्य नहीं है।

हिसाब सिर्फ ऊपर वाले ने ही सही लगाया है,
सबको खाली हाथ भेजा और खाली हाथ ही बुलाया है।

पहचान बड़े लोगों से नहीं
बल्कि समय पर साथ खड़े होने वाले लोगों से होनी चाहिए।

जिंदगी जीने का फलसफा मौका निकालो
इंसान को पहचानो वक्त की नजाकत को जानो
फिर जिंदगी से जो चाहे वो पा लो ।।

असफलता का मतलब सिर्फ इतना होता है कि आप को आपेक्षित परिणाम न मिल सका,
मगर आप सफलता के काफी करीब पहुचने में सफल हो चुके है ।।

बचपन की सबसे बड़ी गलतफहमी यही थी कि,
बड़े होते हैं ही जिंदगी बड़ी मजेदार हो जाएगी।

किस मिट्टी के बने थे वो लोग जो अपनो की चिट्ठियों का
महीनों इंतेज़ार किया करते थे,
आजकल तो कुछ दिन बात ना करो तो लोग रिश्ते बदल लेते है।

जीवन में दुनिया को नहीं अपने आप को बदलो,
क्योकिं आपके बदलते ही दुनिया अपने आप बदल जाएगी।

For more inspiaration and motivational quotes and shayari visit Shayariaan.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *