दोस्ती किसी अपने को खोने का दुःख इंसान को को कभी कभी ऐसा महसूस कराता है जैसे वह जिंदगी के किसी खास पहलू में नाकाम हो गया है और हमारी इस पोस्ट में आपको ऐसे Sad Status in Hindi पढ़ने को मिलेंगे जिनके जरिए आप अपने दिल का दर्द हल्का कर सकते है.
अक्सर जब कोई प्रेमी/प्रेमिका या कोई ऐसा लक्ष्य हमसे छूट जाता है जिसका हमारे जीवन में सबसे ज्यादा अहमियत है तो हमारे पास उदास होने के सिवा कोई कोई चारा नहीं बचता.
हमारा यह sad status in Hindi का पोस्ट आपको सबसे खास और दिलचस शब्दो से रूबरू कराएगा जिन्हे पढ़ने के बाद आप कई बार गहरी सोच में जायेंगे और हमारे इस लेख की तारीफ करेंगे आप इन्हे अपने WhatsApp Instagram और अन्य सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर सकते है.
Very Sad Status in Hindi उदासी पर स्टेटस
खाली खाली घर था एकदम भर गया,
उदास रहता था जो लड़का वो कल रात मर गया…!
हमारी ख़ामोशी ने हमे खामोश कर दिया,
वरना दर्द इतना लिखते ज़माना रोता…!
फिर नहीं बसते वह दिल जो एक बार टूट जाते हैं,
कब्र को कितना भी सजा लो लोग जिंदा नहीं होते…!
अब टूट गया दिल तो बवाल क्या करें,
खुद ही किया था पसंद तो सवाल क्या करें…!
अजीब कश्मकश थी जान किसको दें,
वो भी आ बैठे थे और मौत भी…!
भरोसा टूटने की आवाज नहीं होती,
पर गूंज उम्र भर सुनाई देती है…!
तमन्ना थी, कि कोई टूटकर चाहे हमे।
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते।
जिंदगी उस दौर से गुज़र रही है
जहां दिल दुखता है और चेहरा हंसता है!
जाने वाले कभी नही आते,
जाने वालों की बस याद आती है।
दर्द अक्सर उन्हें ही मिलता है,
जो रिश्ते दिल से निभाया करते हैं !!
सता ले ऐ जिंदगी चाहे जितना सताना है,
मुझे कौनसा इस दुनिया में दुबारा आना है!!
अब तो खुशी भी मिलती है तो डर लगता है,
पता नहीं इस खुशी की क्या कीमत चुकानी पड़ेगी…!
अजीब मुकाम से गुजरा है काफिला जिंदगी का,
सुकून ढूंढने चले थे नींद भी गवा बैठे…!
कुछ बदल जाते हैं कुछ मजबूर हो जाते हैं,
बस यूं ही लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं…!
हर कोई सो जाता है अपने कल के लिए,
मगर यह नहीं सोचता आज जिसका दिल दुखाया वह सोया होगा या नहीं…!
Alone Sad Status in Hindi अकेलापन सैड स्टेटस
मुस्कुराहट बरकरार है चेहरे पर मेरे,
वो जाते-जाते का गई थी खुश रहना…!
तेरा चेहरा इन आंखों में पुराना हो गया है,
कहीं फिर मिल तुझे देखे जमाना हो गया है…!
किसी शख्स की आदत हो जाना,
इश्क होने से ज्यादा खतरनाक है…!
इस कदर खामोशी अच्छी लगी मुझे,
दोबारा दिल खोलकर किसी से बात ही नहीं की….!
हर शख्स अंदर ही अंदर जल रहा है,
कोई कुछ पाने के लिए, कोई भुलाने के लिए।
कितनी रातें बीत गई कितने दिन बीत गए,
बस नहीं बिता तो यादों का वो पल गुजरा हुआ कल,
नहीं बीती तो आंखों की वह नमी और तेरी कमी…!
कभी फुर्सत मिले तो यह सोचना,
की एक लापरवाह लड़का तेरी कितनी परवाह करता था…!
वह कहता है बहुत मजबूरियां है वक्त की,
साफ लफ्जों में खुद को बेवफा नहीं कहता…!
वक्त सब कुछ छीन लेता है
खैर मेरी तो सिर्फ मुस्कुराहट थी।
कुछ पल का साथ देकर,
तुमने पल-पल के लिए बेचैन कर दिया…!
खो देते हैं… फिर खोजा करते हैं
यही खेल लोग जिंदगी भर खेला करते हैं…
ये दिल भी उसी पर मरता है
जो हमारी कदर नही करता..!
फिक्र इस बात की नही कि वो बदल गए
इस बात की है हम नही बदल पाते..!
थककर मुस्कुरा देता हूं
जब रोया नही जाता…
अब ये हुआ है कि जिंदगी कुछ ज्यादा खामोश हो गई है,
आंखें अब ख्वाब नहीं देखती और दिल यकीन खो चुका है…!
जिंदगी में कुछ जख्म ऐसे होते हैं जो कभी नही भरते,
बस इंसान उन्हे छुपाने का हुनर सीख जाता है।
मत किया कर ऐ दिल किसी से मोहब्बत इतनी,
जो लोग बात नही करते वो प्यार क्या करेंगे।
अब इतनी हिम्मत नहीं की हाले दिल सुना सकूं अपना,
जिसके लिए उदास हूं वो महसूस कर ले तो काफी है…!
2 Line Sad Status in Hindi दो लाइन सैड स्टेटस
सवाल एक उम्र गुजारने का है उसके बगैर,
हालत यह है कि एक रात भी गुजारी नहीं जाती..!
सिर्फ खुशी में आना तुम,
अभी दूर रहो थोड़ा परेशान हु…!
सिर्फ खुशी में आना तुम,
अभी दूर रहो थोड़ा परेशान हु…!
कभी-कभी दिल करता है किसी अपने की गोद में सर रखकर सो जाऊं,
वो आंखों पर हाथ फेर दे मैं हमेशा के लिए खो जाऊं…!
खुश रहना है तो चुप रहना सीखो,
क्योंकि खुशियों को शोर पसंद नहीं…!
सांसे किसी का इंतजार नही करती
चलती हैं या चली जाती हैं..
कभी मुझ को साथ लेकर, कभी मेरे साथ चल कर,
वो बदल गया अचानक, मेरी जिंदगी बदल कर…
मैं बुलंद हौसले वाला एक जिद्दी सा लड़का,
जब तेरी याद से लड़ता हूं तो रो पड़ता हूं…!
धीरे धीरे बहुत कुछ बदल जाता है..
लोग भी रिश्ते भी और कभी कभी हम खुद भी..!
दिल नहीं मान रहा था, मगर महसूस तो बहुत पहले हो गया था,
वो अब मुझे छोड़ने वाला है…!
बड़ी कमीनी है ये मोहब्बत यारों
तोड़कर रख देती है उन्हें भी जो कभी टूटे न हों…!
प्यार घरवालों से पूछ कर नहीं किया जाता,
मगर धोखा घर की मजबूरियां बात कर दे दिया जाता है…!
खामोशियां बेवजह नही होती..
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं।
वो रोज बिछड़ने वालों के किसे सुनाया करता था,
मुझे अब मालूम हुआ वो मुझे समझाया करता था…!
जिंदगी से वादा यूं भी निभाना पड़ गया,
खुल के रोना चाहा था पर मुस्कुराना पड़ गया।
जितनी भीड़ बढ़ रही है जमाने में…
लोग उतने ही अकेले होते जा रहे हैं..!
जो बात तुम में थी,
वो बात तुम में है ना मुझ में है…!
हर किसी को, नसीब नही होता…
इश्क, इतना गरीब नही होता।
Heart Touching Sad Status in Hindi
खता हो जाए तो सजा सुना दो,
दिल में इतना दर्द क्यों हैं कुछ वजह तो बता दो..
कितना नादान हैं ये मेरा दिल,
कैसे समझाऊ इसे,
जिसे मैं खोना नहीं चाहता,
वो मेरा कभी होना नहीं चाहता..
न पूछ कैसे कटता हैं वह पल तेरे बिना,
कभी मिलने की हसरत तो कभी देखने की चाहत..
कुछ इस तरह चुपचाप बिताई हैं मैंने ज़िंदगी अपनी,
धड़कनों को भी न पता चला कि दिल रो रहा मेरा..
ठोकर देने के लिए शुक्रिया ए मेरी ज़िंदगी,
चलने का न सही संभलने का हुनर तो दे दिया..
इंसान का शब्द नही,
उनका वक़्त बोलता हैं..
आसमान पर किसी के भी ठिकाने नहीं होते,
जो अपनो के न हो सके,
वो किसी के क्या होंगे..
जब खोने की नौबत आती हैं,
तब पाने की कीमत समझ आती हैं..
बस यही दो मसले जिंदगी भर ना हल हुए,
ना नीद पूरी हुई ना ख्वाब मुकम्मल हुए।
कोई आज तो कोई कल बदलते हैं,
यार भरोसा करो एक दिन सब बदलते हैं।
कैसे कहोगे सच क्या हैं,
जब झूठ का चेहरा लेकर कुछ युही जीना हैं..
मायुष मत होना ज़िंदगी में,
क्योंकि जीवन में इम्तिहान जरूर आता हैं,
लेकिन कभी हारने नहीं देती..
जरूरी है बहुत जिंदगी में इश्क मगर,
ये जानलेवा जरूरत खुदा किसी को ना दे…
जी रहा हूँ तेरा बोझ लेकर सीने में,
दूर रहकर भी कोई तकलीफ नहीं हैं जीने में..
For more beautiful Shayari, Status and Quotes visit Shayariaan.com