Are you looking for a boyfriend’s birthday shayari in Hindi? Do you want to be honoured and respected in their eyes by this Romantic Birthday Shayari image? So present to you is the most Beautiful Birthday Shayari with a Pic for a Girlfriend / Boyfriend.
The collection of Birthday Shayari for your lover has been done here and, They are presented with beautiful images from very hard work. These images will prove useful in getting their love more by making them special on their birthday. Birthday is a very special day for your Boyfriend or Girlfriend. To make it even more special, we have presented a very good and lovely birthday shayari with images here.
Birthday Shayari for Lover
यहाँ बहेतरीन टॉप 30 Birthday Shayari For Lover {Girlfriend and Boyfriend} है जो आप अपने प्यार को आज के दिन उन्हें शेयर करके उन्हें जन्मदिन की शुभकामनायें दे सकों। boyfriend’s birthday shayari in Hindi का यह पोस्ट खास कर उन प्रेमीयों के लिये है जो अभी अभी प्यार में पड़े है एवं अफकोर्स उनके लिये तो है ही जिनका प्यार पुराना हो चुका है ।
एक ही बात ज़माने की किताबों में नहीं,
जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो शराबों में नहीं
हेप्पी बर्थडे माय लव
एक ही बात ज़माने की किताबों में नहीं,
जो नशा है तेरी मोहब्बत में वो शराबों में नहीं
हेप्पी बर्थडे माय लव
आज सोचा की तुम्हें मेसेज क्या भेजू,
तुम मुस्कुराओ ऐसा पैगाम क्या भेजू,
कोई फूल तो मुझे ऐसा मालूम नहीं,
क्योंकि जो खुद गुलशन हो उसे गुलाब क्या भेजू
Happy Birthday My Love
तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा..
मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा..!!
Wishing you a very Happiest Birthday Jaan
प्यार का 1st
इश्क का 2nd
मोहब्बत का 3rd अक्षर अधूरा होता है,
इसलिये हम आपको चाहते है
क्योंकि चाहत का हर अक्षर पूरा होता है
I Love you, Happy Birthday Jaan
अगर बाँटेंगे सभी को प्यार जीवन में,
तभी तो इंसान कहलायेंगे हम,
जिस में होगा बस प्यार ही प्यार,
एक ऐसी नयी दुनिया बनायेंगे हम
Love you, Happy Birthday
जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन और कब रात होती है
Very Happy Birthday
नजर में आपकी नज़ारे रहेंगे,
पलकों पर चाँद सितारे रहेंगे,
बदल जाये तो बदले ये ज़माना..
हम तो हमेशा आपके दिवाने रहेंगे
Happy Birthday
कितनी मोहब्बत है तुमसे यह कहना नहीं आता,
बस इतना जानते है कि, तुम्हारे बिना हमें रहना नहीं आता
हेप्पी बर्थडे टू यू
जी भर के देखू तुझे अगर गवारा हो,
बेताब मेरी नज़रे हो और चेहरा तुम्हारा हो,
जान की फिकर हो न जमाने की परवाह,
एक तेरा प्यार सिर्फ और सिर्फ हमारा हो!
Happy Birthday
आँखों की गहराई को समझ नहीं पाते,
होंट है मगर कुछ हम कह नहीं पाते,
अपने दिल की बात किस तरह कहे तुमसे
तुम वहीं हो जिनके बिना हम रह नहीं पाते
Happy Birthday
Birthday Shayari For Girlfriend Boyfriend
पहले हमें 140 later के message SMS के द्वारा भेजने पड़ते थे । किंतु आज के WhatsApp, Facebook, Twitter के जमाने में आप आसानी से Download करके किसी को भी भेज सकते है । इसी लीये हमने यहाँ सभी boyfriend’s birthday shayari in Hindi बानाई है । आशा है आपको अच्छे लगेंगे । चलिये देखते है
पहला पैगाम आपके नाम लिख रहा हूँ,
अपने दिल के अरमान लिख रहा हूँ,
जरा प्यार से खोलना मेरे इस प्यार भरे पैगाम को,
लिख पहले कुछ ओर रहा था, अब कुछ ओर लिख रहा हूँ
Happy Birthday
तन्हा खुद को कभी होने ना देना,
अपनो को कभी रोने ना देना,
आप बहुत खास है हमारे लिये,
ये ख्याल को
अपने से कभी जुदा होने ना देना
Hppy Bdy, ILU
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
ज़िंदगी ज़ुल्फ़ नहीं जो फिर संवर जायेगी,
थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये ज़िंदगी ठहरेगी नहीं जो गुज़र जायेगी
सफर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
नजर वहीं तक है जहाँ तक तुम हो,
हजारों फूल देखे हैं इस गुलशन में मगर,
खुशबू वहीं तक है जहाँ तक तुम हो.
Happiest Birthday My Love
पल पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं कुछ रिश्ते,
और उन रिश्तों से बनता है कोई खास
Happy Birthday
जानते है सब फिर भी अंजान बनते है,
इसी तरह वो हमें परेशान करते है,
पूछते है हमसे कि आपको क्या पसंद है ?
खुद जवाब होकर भी ये सवाल करते है
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है..
दूर हो हमसे तुम्हारी खता है..
दिल में बसी है एक प्यारी सी तस्वीर तुम्हारी..
जिस के नीचे ‘आई मिस यू’ लिखा है..
Happy Birthday Shayari for Love
आप खुद नहीं जानती आप कितनी प्यारी हो,
जान हो हमारी पर जान से प्यारी हो,
दूरियों के होने से कोई फर्क नही पड़ता
आप कल भी हमारी थी और आज भी हमारी हो..
रूठी जो जिदंगी तो मना लेंगे हम,
मिले जो गम वो सह लेंगे हम,
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो,
निकलते हुए आंसूओ में भी मुस्कुरा लेंगे हम।
Happy Birthday
इस जिंदगी को जीने की आरजू, बिन तेरे है अधूरी,
तेरा साथ अगर मिल जाये, जिंदगी मेरी हो जाये पूरी
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे ‘इश्क’ का जादू,
सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।
Happy Birthday My Love
ख्वाहिश के समंदर के सब मोती नसीब हों,
तेरे चाहने वाले सब तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ हर ख्वाहिश कबूल हो।
खुशबू की तरह आसपास बिखर जायेंगे,
सुकून बनकर दिल में उतर जायेंगे,
महसूस करने की कोशिश कीजिये,
दूर होकर भी आपके पास नजर आएंगे
Happy Birthday My Love, I Love you
भगवान को फुर्सत में एक ख्याल आया होगा,
जब उसने तुझ जैसा प्यारा इंसान बनाया होगा,
न जाने कौन-से कर्म ऐसे अच्छे किये होंगे हमने,
जो उसने मुझे तुझसे मिलाया होगा…
Happy Birthday My Love
एक पल के लिए जब तू पास आता है,
मेरा हर लम्हा ख़ास बन जाता है,
सँवरने सी लगती है ये ज़िन्दगी अपनी,
जब भी तू मेरी बाहों में मुस्कुराता है।
Happy Birthday My Love, I Love you
दिल से मेरी दुआ है कि खुश रहो तुम,
मिले न कोई गम जहाँ भी रहो तुम,
समंदर की तरह दिल है गहरा तुम्हारा,
सदा खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा।
जन्मदिन मुबारक हो
Final Word
Wishing it on a birthday is important, If you are a lover then it is very important We believe that you have got a Shayari from here for your girlfriend or boyfriend. If you liked the post, please like this page. Thank you…