Husband Wife Love Shayari in Hindi : We are sharing the best collection of Husband-Wife Ki Shayari
दोस्तों जिस तरह हमारे जीवन में सूरज का बहुत अधिक महत्व है उसी तरह पति के जीवन में भी पत्नी का बहुत अधिक महत्व है जैसे एक दीपक जलकर अपने प्रकाश से अंधकार को दूर करता है, ठीक उसी तरह एक पत्नी भी अपने पति का हर कदम पर हर सुख दुख मैं साथ देकर अपना धर्म निभाती है । इसी लिए एक पति और पत्नी का रिश्ता बहुत खास होता है ।
आज की हमारी इस पोस्ट में आपको पति-पत्नी Husband Wife Love Shayari in Hindi पड़ने और अपने दोस्तों और पार्टनर के साथ शेयर करने को मिलेंगे । अगर आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आता है तो शेयर जरुर करें ।
Husband Wife Love Shayari
खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नजर आएँगे !
न जाने इतना प्यार कहां से आया है तुम्हारे लिए
की मेरा दिल भी तुम्हारे खातिर मुझसे रूठ जाता है !
तकदीर में कुछ चाहे ना हो मेरी पर,
इस दिल को आपका ही साथ चाहिए !
इश्क में तेरे हम यूँ बह गये की,
हमें नदियाँ भी कम लगने लगी !
आपसे ही हर सुबह हो मेरी,
आपसे ही हो हर शाम सुहानी,
ऐसा कुछ रिश्ता बन गया आपसे,
कि हर सांस में सिर्फ तेरा ही नाम है !
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है।
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है ।
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।
मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन हो और,
आप ही मेरा आसमान हो !
सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा,
की तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है !
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो !
“तुम्हारे माथे पे लगी बिंदी,
तुम्हारी रौनक बड़ा देती है,
उफ ये काजल की लपटें,
मुझे फिर से इश्क करा देती है !
तेरे इशक का ऐसा चड़ा सुमार है,
हम नींद में उठ कर चले जाते है,
पता तेरा पूछने घर पर लोग हमें,
दीवाना समझ छोड़ जाते है !
सुनो जी तुम्हे दिल में बसाया है,
अब तुम धड़को या भड़को,
तुम्हारी मर्जी !
पति पत्नी शायरी हिंदी में
मेरी जिंदगी की कहानी,
तेरी हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा,
मेरी किस्मत बदल गई है !
एक तू तेरी आवाज याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी,
मेरी दुकान तुझ से है,
मेरी हर साँस तुझ से है,
तेरे लिए लड़ जाँऊ दुनियां से,
इतना इश्क तुझसे है !
“आप इतने प्यारे हैं,
इसलिए हमारे हैं !
जिसे तुम समझ सको वो बात हैं हम,
जो नही सुबह लाये वो रात हैं हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न टूटे वो साथ हैं हम ।
पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो !
“तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्किट जैसे डूब न जाओं तो कहना।
चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर,
आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है ।
“तू हर चीज मांग ले मुझसे,
तुझपर सब कुर्बान है,
बस एक जान मत माँगना,
क्यूंकि तू ही तो मेरी जान है।
“कौन सी खूशबू मुझमें बसा गई हो तुम,
जिंदगी है क्या तेरी चाहत के सिवा,
ये कैसा ख्वाब आंखों में दिखा गई हो तुम ।
“सब मिल गया आपको पाकर,
हमारा हर गम मिट गया आपको पाकर,
सवर गई है जिन्दगी हमारी हर लम्हे के साथ,
आपको अपनी जिन्दगी का हिस्सा बनाकर,
“जो पति पत्नी अपनी गलती मान कर,
एक दुसरे से माफी मांग लेते है,
उनका प्यार कभी खत्म नहीं होता है !
“तेरे चेहरे की हसीं !
मेरे दिल का सुकून है !
हस्बैंड वाइफ शायरी इन हिंदी
जिसे तुम समझ सको वो बात है हम,
जो नही सुबह लाये वो रात है हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी छूटे ना वो साथ है हम !
परछाई आपकी हमारे दिल में हैं,
यादेँ आपकी हमारी आँखों में हैं,
कैसे भुलाए हम आपको,
प्यार आपका हमारी साँसों में हैं !
“जैसा मांगा उपरवाले से,
वैसा तेरे जैसा यार मिला,
कुछ और नहीं ख्वाहिस मेरी,
तेरा जो इतना प्यार मिला !
हर खुशी मिली है मुझे आपसे,
मेरे सपनों का राजा मिला है मुझे आपमें,
जिस प्यार का सपना हर लड़की देखती है,
वो प्यार मिला है मुझे आपसे ।
Best Loving Couple Shayari
आप मेरा ख्वाब मेरी खवाईस हैं,
पर कही न कही आप अनजान है,
कभी रूठ न जाना हमसे क्योकि,
आपके बिना मेरी जिन्दगी सुनसान है।
“तुम हसीन हो गुलाब जैसी हो,
बहुत नाजुक हो ख्वाब जैसी हो,
होठों से लगाकर पी जाऊं तुम्हे,
सर से पाँव तक शराब जैसी हो,
न कोई शिकवा तुझसे है,
न ही गिला कोई खुद से है,
संवर गई ये मेरी दुनिया,
जब से मिला हूँ मुझसे है ।
“पति का नाम भले ही शंकर हो,
लेकिन तांडव हमेशा पत्नी ही करती है ।
“दिल की यादों में सवारू तुम्हे,
तुम दिखो तो आंखों में उतारू तुम्हे,
तुम्हारे नाम को लबों पर ऐसे सजाऊ,
सो जाऊ तो ख्वाबों में पुकारू तुम्हे
पति पत्नी का रिश्ता सच्चा होना चाहिए,
साथ निभाने का इरादा पक्का होना चाहिए,
खुद अपने हाथों से लिखना है हर प्यार की कहानी,
उस कहानी का हर किरदार अच्छा होना चाहिए ।
“ऐसे रिश्तों का बड़ा मोल होता है,
जिसमें जिम्मेदारियाँ बड़ी होती हैं ।
मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर खुशी का एहसास हो तुम ।
“रिश्ता बचाने के लिए झुकना पड़े तो झुक जाओ,
लेकिन अगर हर बार तुम्हें ही झुकना पड़े तो रूक जाओ !
पति पत्नी के रिश्तें की शान बन जाएँ,
एक दुसरे के लबों की मुस्कान बन जाएँ ।
पति पत्नी की रोमांटिक शायरी
जो ढल के नयी सुबह लाये वो रात हैं हम,
छोड़ देते हैं लोग नाते बनाकर,
जो कभी न छूटे वो साथ हैं हम !
मेरी हर खुशी हर बात आपकी है,
सांसों में छुपी हर सांस आपकी है,
दो पल भी नहीं रह सकते आपके बिन,
धडकनों की धड़कती हर आवाज आपकी है ।
बड़ा ही मीठा नशा है आपकी हर बात में,
हर वक्त बस आपको ही सुनने मन करता है !
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,
सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,
कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,
सोते जागते तुम ही तुम नज़र आते हो !
तेरी हर अदा मोहब्बत सी लगती है पल भर,
की जुदाई सदियों सी लगती है पता नहीं क्यों,
जिंदगी में हर पल तेरी जरुरत सी लगती है ।
तुम जैसा न कोई है न कोई हो पायेगा,
जो प्यार है हमें तुमसे वो किसी और से न हो पाएगा !
मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
सांसो मै छुपी यह हर सांस तेरी है तुम,
जिंदगी हो मेरी यह बात ही मेरे लिए बड़ी है !
पास ना होकर भी तुम अपना अहसास दिलाते हो,
अपनी तस्वीर से ही तुम हमे तड़पाते हो !
ना चाहा था कभी कुछ,
तुम्हें चाहने से पहले तुम मिल जो गए
खवाइशें पूरी हो गई !
मेरे पतिदेव मेरी जान हो आप मेरा प्यार,
मेरा अभिमान हो आप आपके बिना अधूरी हूँ मै,
क्योकि मेरा पूरा संसार हो आप !
कैसा लगा दोस्तों आपको हमारा यह Husband Wife Love Shayari in Hindi यदि आप भी अपने Husband/Wife के लिए प्यार भरे शायरी ढून्ढ रहे हो तो यह शायरी आपके बहुत काम आने वाली है । अगर आपको अच्छा लगा हो तो शेयर जरुर करें ।
For more beautiful shayaris like this visit Shayariaan.com