Best Dard Bhari Shayari in Hindi

हम सभी के जीवन मे कभी ना कभी ऐसा पल जरूर आता है जब हम काफ़ी दुख भरे समय से गुज़र रहे होते हैं. Dard Bhari Shayari कभी किसी से बिछड़ने का दुख, कभी कुछ हारने के दुख, कभी किसी की याद का दुख, कुछ ना कुछ दुख हम हमेशा झेल रहे होते हैं. दिल से शब्दों की गहराई महसूस करें.

आज में आपके साथ रूला देने वाली सबसे Dard Bhari Shayari लेके आया हु, जिनको पढ़ के आपको जरूर आपके प्यार की या जिसको आप सबसे जायदा मोहब्बत करके है उनकी याद आ जायगी। या आप इन शायरी सन्देश को आपके प्यार के साथ साँझा कर सकते है और उनको Dard Bhari Shayari बता सकते है की आप उनको कितना याद आते हो।

नफरत मत करना हमसे, हमें
बुरा लगेगा, बस प्यार से कह
देना तेरी जरूरत नहीं है..!!

ऐ आईने तेरी भी हालत अजीब है
मेरे दिल की तरह तुझे भी बदल देते हैं
यह लोग तोड़ने के बाद..!

बहुत तकलीफ देते हैं वो जख्म
जो बिना कसूर के मिले हो..

कल रात का आलम इस कदर था
यारो उसकी यादों ने मेरी आँखो
को सोने ना दिया..

रो पड़ा वो फकीर भी मेरे हाथों की लकीरें
देखकर बोला तुझे मौत नही किसी की याद
मारेगी

उस मोड़ पर भी खड़ा कर देती है ये जिंदगी
जहां चाहत तो होती है मरने की, लेकिन
मजबूरी होती है जीने की..

किसी ने सच हि कहा है, जव इंसान का
मन भर जाता है तो उसका बात करने का
तरीका भी बदल जाता है.

कोई हमे समझे या ना समझे फर्क
नहीं पड़ता है, पर जिससे उम्मीद हो
वो ना समझे तो तकलीफ ज्यादा होती हैं !!

एक दिन मेरी आँखों ने भी थक कर
मुझसे कह दिया ख्वाब वो देखा करो जो
पूरे हो रोज-रोज हमसे भी रोया नहीं जाता..!!

सारे दर्द मुझे ही सौंप दिये. ऊपर
वाले को इतना भरोसा था मुझ पे..!

तेरी एक खुशी की खातिर मैंने
कितने गम छुपाये अगर मैं एक बार
रोता तो तेरा शहर डूब जाता..

दिल का दर्द किसे दिखाएं,
मरहम लगाने वाले ही जख्म दे जाते हैं.

आग लगादी आज उस किताब को मैंने जिसमे
लिखा था मोहब्बत अगर सच्ची हो तो मिलती
जरूर है..!!

तुम भी मैं भी और इश्क़ भी
सब शांत हो गए धीरे धीरे..!

जहर देता है कोई कोई दवा देता है,
जो भी मिलता है मेरा दर्द बढ़ा देता है..!

सच कहा था किसी ने अकेला जीना
सीख लो मोहब्बत कितनी भी सच्ची क्यों
न हो धोखा दे जाती है..

मेरी जिंदगी में दर्द बहुत है मगर कभी किसी को
दिखाया नहीं और बिना देखे मेरा दर्द को कोई
समझ सके ऐसा खुदा ने मेरे लिए बनाया नहीं.!!

जरा सी गलतफहमी पर न छोड़ो किसी
अपने का दामन क्योंकि जिंदगी बीत जाती है
किसी को अपना बनाने में.

हमने सोचा था कि बताएँगे उनको
दुःख दर्द अपना उसने तो इतना
भी नहीं पूछा कि उदास क्यों हो.

जिंदगी रही तो याद सिर्फ तुम्हें ही
करते रहेंगें भूल गए तो समझ जाना
अब हम जिंदा नहीं रहे

चाहने वाले तो मिलते ही रहेंगे तुम्हें उम्र भर
बस तुम जिन्हें भूल नहीं पाओगे वो चाहत
यकीनन हमारी होगी

साथ मांगा मिला नही, खुशी मांगी मिली नही,
प्यार मांगा किस्मत में था नही, और
दर्द बिन मांगे ही मिल गया

वादा हमने किया है निभाने के लिए
एक दिल दिया है एक दिल को पाने के लिए
पहले तो उन्होंने दिल चुरा लिया
फिर कहा मोहब्बत की थी सिर्फ तुम्हे
तड़फ़ाने के लिए !

छिपा कर दर्द अपनी हंसी में
मैं अंदर से खोखला हो रहा हूं
क्या सुन सकता है तू मेरी आवाज़ मै
आज भी सिर्फ तेरे लिए रो रहा हूँ !

अनजाने में यूँ ही हम दिल गँवा बैठे
इस प्यार में कैसे धोखा खा बैठे
उनसे क्या गिला करें भूल तो हमारी थी
जो बिना दिल वालों से ही दिल लगा बैठे !

दर्द कितना है बता नहीं सकते
ज़ख़्म कितने हैं दिखा नहीं सकते
आँखों से समझ सको तो समझ लो
आँसू गिरे हैं कितने गिना नहीं सकते

ज़रा सी ज़िंदगी है अरमान बहुत हैं
हमदर्द नहीं कोई इंसान बहुत हैं
दिल के दर्द सुनाएं तो किसको
जो दिल के करीब है वो अनजान बहुत है !

दिल के टूटने से नही होती है आवाज़
आंसू के बहने का नही होता है अंदाज़
गम का कभी भी हो सकता है आगाज़
और दर्द के होने का तो बस होता है एहसास !

हक़ीक़त जान लो जुदा होने से पहले
मेरी सुन लो अपनी सुनाने से पहले
ये सोच लेना भुलाने से पहले
बहुत रोयी हैं ये आँखें मुस्कुराने से पहले

प्यार सभी को जीना सिखा देता है
वफा के नाम पर मरना सिखा देता है
प्यार नहीं किया तो कर के देख लो
यारों जालिम हर दर्द सहना सिखा देता है !

न तस्वीर है तुम्हारी जो दीदार किया जाये
न तुम हो मेरे पास जो प्यार किया जाये
ये कौन सा दर्द दिया है तुमने ऐ सनम
न कुछ कहा जाये न तुम बिन रहा जाये

रोज़ उदास होते है हम और रात गुजर जाती है
कहने को तो जी रहे है लेकिन हर पल
हर लम्हा सांस निकलती जाती है !

उसने दर्द इतना दिया कि सहा ना गया
उसकी आदत सी थी इसलिए रहा न गया
आज भी रोती हूं उसे दूर देख के लेकिन
दर्द देने वाले से यह कहा ना गया !

हर पल यही सोचता रहा की
कहा कमी रह गयी थी मेरी चाहत में
उसने इतनी शिदत्त से मेरा दिल तोड़ा
के आज तक नहीं संभल पाए !

मोहब्बत का इशारा याद रहता है
हर प्यार को अपना प्यार याद रहता है
दो पल जो गुज़रे प्यार की बाहों मे
मौत तक वो नज़ारा याद रहता हैं !

चुभता तो मुझे भी बहुत कुछ है
तीर कि तरह लेकिन मैं भी खामोश हूं
अपनी तकदीर कि तरह !

आज तेरी याद हम सीने से लगा कर रोये
तन्हाई मैं तुझे हम पास बुला कर रोये
कई बार पुकारा इस दिल ने तुम्हें
और हर बार तुम्हें ना पाकर हम रोये

कितना दर्द भरा था उनका मुझे छोड़ के जाना सुना भी कुछ नहीं
और कहा भी कुछ नहीं कुछ इस तरह बरबाद हुए
उनकी मोहब्बत में लौटा भी कुछ नहीं
और बचा भी कुछ नहीं !

जो नजर से गुजर जाया करते हैं
वो सितारे अक्सर टूट जाया करते हैं
कुछ लोग दर्द को बयां नहीं होने देते
बस चुपचाप बिखर जाया करते हैं !

जरुरी नही कि कुछ तोडने के लिए
पत्थर ही मारा जाये !!
लहजा बदल कर बोलने से भी
बहुत कुछ टूट जाता है !!

करीब तो बहुत हो तुम हो
मगर सिर्फ यादो में ….!

किसी ने मुझसे पुछा पूरी जिंदगी में क्या किया
मैंने हँसकर जवाब दिया बस उसको याद किया !!

रह ना पायेगे भुला के देख लो,
यकीन न आये तो आजमा के देख लो,
हर जगह महसूस होगी तेरी कमी
मेरी महफ़िल को कितना भी सजा के देख लो !!

जमी के नीचे धडकता है कोई टूटा दिल
यूँ ही नहीं आते ये तेज, जलजले !!

मुस्कुराने की आदत कितनी महंगी पड़ी मुझे !!
याद करना ही छोड़ दिया उसने ये सोचकर कि मैं
बहुत खुश हूँ !!

दर्द कभी कम नही होता ए सनम !!
बस सहने की आदत सी हो जाती है !!

कभी कभी कितनी बाते करनी होती हैं,
लेकिन कोई सुनने वाला ही नहीं होता !!

बहुत दर्द है ऐ जान-ए-अदा तेरी मोहब्बत में
कैसे कह दूँ कि तुझे वफ़ा निभानी नहीं आती …

किसे सुनाएँ अपने गम के चन्द पन्नों के
किस्से !!
यहाँ तो हर शख्स भरी किताब लिए
बैठा है !!

जब दर्द हद से ज्यादा
बढ़ जाता है तो इंसान
रोता नही बस खामोश
हो जाता है. !!

किसी को चाह कर पाना
दर्द देता है लेकिन पा कर
खो देना जिंदगी तबाह कर
देता है.!!

बहुत अलग है औरों
से मेरा दर्द की कहानी
जख्म का कोई निशा नहीं
और दर्द की कोई इंतहा
नही !!

काश कोई होता जो गले
लगाकर हमसे पूछता
क्या हुआ क्यू उदास बैठे
हो. !!

तुमको पाने के लिए
सब कुछ छोड़ दिया और
तुम्हारी खुशी के लिए
तुम्हे भी छोड दिया. !!

जिससे मिलने की कभी
ख्वाहिश थी मेरी उससे
कभी न मिलने की अब
हम दुआ करते है. !!

जिससे उम्मीद हो अगर
वही दिल दुखा दे तो पूरी
दुनियां से भरोसा उठ जाता है.!!

किसी को अपनी जान से
ज्यादा चाहने का ईनाम दर्द
और आंसू के अलावा कुछ नहीं
मिलता..

तुमने किसी और का हाथ थाम लिया
मुझे छोड़ कर ए बेवफा कुछ तो
सोच लिया होता मेरे बारे मे

प्यार सभी को जीना सीखा देता है
वफा के नाम पर मरना सीखा देता
है प्यार नहीं किया तो कर के देख
लो यारों जालिम हर दर्द सहना
सीखा देता है…..

ये मोहब्बत है साहब मौत आ
जाएंगी मगर यादें नहीं जायेगी..!

खुद का दर्द खुद से ज्यादा.
कोई नही समझ सकता!!

कितना भी चाह लो तुम्हारी
पसंद कोई तीसरा ले ही जायेगा

उसने मुझे तब छोड़ा जब मुझे
उसकी मुझे आदत हो गई थी

धोखेबाजो का जमाना है साहब
वफा करने वाली की कदर कहा है

ए दिल तू क्यों रोता हैं ये
दुनिया है यहां ऐसा ही होता है

उसने मुझे तब छोड़ा जब मुझे
उसकी मुझे आदत हो गई थी

कोई कितना भी खास
हो बदल ही जाता है

बस एक मोड .गलत मुड.
गया था जनाब फिर न ही
मंजिल मिली ना वापिस
घर आया.!!

मिल कर भी सुलझा
न पाएगा जमाना गम
मेरा मेरे वक्त ने मुझे
कछ ज्यादा ही ठोकरें
दी है..!

अदाएं कातिल होती है आंखे
नशीली होती है मोहब्बत में
अक्सर होठ सूखे होते है और
आंखे गीली होती है..!

सिखा दिया है दुनिया ने मुझे
अपनो पर भी शक करना
वरना मेरी फितरत में तो गैरो
पर भी भरोसा करना था. !!

तू ना समझे तो समझाऊं कैसे
अपनी चाहत का एहसास दिलाऊं
किसे तू तो अपनी दुनियां में खुश
है लेकिन मेरा क्या हाल है तेरे
सिवा बताऊं कि…..

तुम पर बीतेगी तो तुम भी
जान जाओगे की कोई नजर
अंदाज करता है तो कितना
दुख होता है. !

छुपा तो लिया था मैने भी
गम को एक मुस्कान के पीछे
लेकिन इन आसुओं को
में बहने से रोक ना पाई.!!

आज एक टूटा तारा देखा
बिलकुल मेरे जैसा था
चांद को कोई फर्क नहीं पड़ा
बिल्कुल तेरे जैसा था. !!

खुदा ने बड़े अजीब से
दिल के रिश्ते बनाए है
सबसे ज्यादा वही रोया है
जिसने ईमानदारी से
निभाया है. !!

नींद आएंगी तो इस
कदर आए की लोग
जगाने के लिए रोने
लगेगे. ! !

जो जाहिर करना पडे.
वो दर्द कैसा और जो दर्द
ना समझ सके वो हमदर्द
कैसा. !!

ये अच्छा हुआ अब हम कभी
नहीं मिलेंगे ये और अच्छा होता
काश कभी हम मिले ही न होते

मेरी जान तुझे भी होगा मेरी
कमी का एहसास बस एक
बार मर तो जाने दे

कुछ नही बचा मेरे दोनो
हाथो में एक हाथ से
किस्मत स्ठ गई दूसरे हाथ
से मोहब्बत. !!

तेरे छोड़ जाने की शिकायत
करू भी तो किससे तुझे
पाने के बाद तो मैं रब को
भी भूल गया था.!!

तुमको पाने के लिए
सब कुछ छोड़ दिया और
तुम्हारी खुशी के लिए
तुम्हे भी छोड़ दिया. !!

मुबारक हो तुम्हे तुम्हारी नई
जिंदगी और तुम्हारा नया प्यार
तुम मेरी टेंशन मत लो में अब वापस
नही आऊंगा यार

में आइना हूं टूटना मेरी
फितरत है इसलिए
पत्थरो से मुझे कोई
गिला नहीं है. !!

वक्त आपको बता देता है
की लोग क्या थे और आप
क्या समझते थे

रो रो कर ढूंढा करोगे एक दिन मेरे
जैसा तंग करने वाले को चले जाएंगे
एक दिन किसी खुबसुरत कफन का
नसीब बनकर. !!

खोकर तुम हमें कभी पा न सकोगे
मेरी जान हम वहा चले जायेंगे जहा
तुम कभी भी आ न सकोगे

पता है busy होना एक बहाना है
अगर कोई आपको अपना समझता है
न वो वक्त देगा बहाना नहीं

फिजूल है मेरा उसे समझाना
अब वो किसी ओर की बात
समझ रही है

जरूरी नही तकलीफ हो
किसी के बात से कभी
कभी बात न होना भी
तकलीफ देता है..!!

जरूरी नही तकलीफ हो
किसी के बात से कभी
कभी बात न होना भी
तकलीफ देता है..!!

अपना बनाकर फिर कुछ दिनो मे
बेगाना बना दिया भर गया दिल
हमसे और मजबूरी का बहाना बना
दिया.

बेवजह बिछड़ गए हो तो
बस इतना बता दो की
सुकून मिला या नहीं!!

कभी गम तो कभी तन्हाई मार गई
कभी याद आकर कभी उनकी जुदाई मार गई
बहुत टूट कर चाहा जिसको हमने
आखिर मुझे उनकी ही बेवफाई
मार गरी . !!

तुमसे कोई शिकवा
नहीं हम अपनी हालत
के खुद ही जिम्मेदार
है.!!

सबको में ही समझू
कोई मुझे भी तो समझो
में भी इंसान हु मुझे भी
दर्द होता है. !!

आंसू छुपा रहा हुं तुमसे
दर्द बताना नही आता
बैठे बैठे भीग जाती है
पलके दर्द छुपाना नही
आता. !!

वो जिसे समझते थे
जिंदगी मेरी धडकनों का
फरेब था मुझे मुस्कुराना
सीखा के वो मेरी रूह तक
रुला गया. !!

ये मोहब्बत है साहब
मौत आ जायेंगी मगर
यादें नहीं जाएगी.!!

हमे बस उसी का वक्त क्यों
चाहिए होता है जिसके पास
हमारे लिए ही वक्त नहीं
होता

मैं मर भी जाऊं तो उसे खबर
भी ना होने देना दोस्तो
बहुत वियस्त शख्स है वो जो
कही उसका वक्त बर्बाद ना
हो जाए. !!

एक सफर ऐसा
भी होता जिसमे
पैर नही दिल थक
जाता है. !!

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना किसी के याद में दर्द भरी शायरी मैं आशा करता हूं आर्टिकल आपको पसंद आया होगा सबसे Dard Bhari Shayari हिंदी में ( प्यार में दर्द भरी शायरी हिंदी में ) यदि पसंद आया हो तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और अपने मित्रों एवं सहपाठी शेयर करें धन्यवाद | ऐसी ही और बहुत सारी Shayariaan जरूर पढ़े |

Related Posts

Breakup Shayari In English

New Breakup Shayari In English

Hamare naye post me apka swagat hai aj is post me ham apke sath share karenge kuch Breakup Shayari In English. Simple langauge me breakup ka matlab hota…

Bewafa shayari

Top 60+ Bewafa Shayari in 2024

Bewafa Shayari : आजकल लोग बेहतर की तलाश में अपने प्यार को धोखा दे जाते हैं। वो इंसान जो आपको अपनी दुनिया मानता है, उसकी बेशुमार वफा को…

Sad Shayari

Top 60+ New Sad Shayari in Hindi

दोस्तों आज हम आपके सामने 60 से भी ज्यादा Sad Shayari लेकर प्रस्तुर हुए हैं, जो लोग शायरी पढ़ने का शौक रखते हैं उनके लिए हमने sad shayari hindi…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *