दोस्तों आज हम आपके सामने 60 से भी ज्यादा Sad Shayari लेकर प्रस्तुर हुए हैं, जो लोग शायरी पढ़ने का शौक रखते हैं उनके लिए हमने sad shayari hindi का पूरा कलेक्शन बनाया है |
अक्सर Sad Shayari की आवयसकता उन लोगो को होती है जिसका दिल टूट जाये या किसी महत्वपूर्ण पहलु में नाकामी हाथ लग जाये, ऐसे लोग Best Sad Shayari in Hindi के जरिये अपने दुःख को दुशरो के सामने बयां करते हैं और उन्हें Social Media, WhatsApp Status और किताबो में लिखना पसंद करते हैं. हम आपके सामने NEW और Unique सैड शायरी and love shayari प्रस्तुर करने जा रहे हैं.
दोस्तों यह पोस्ट उन लोगों के लिए है जो जीवन से जुड़े दर्द भरे और सैड फीलिंग शायरी की तलाश में हैं| अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं तो आप इस ब्लॉग पर सही आए हैं।
काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर…!
शहर ज़ालिमों का है साहब, जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर, लोग दिल निकाल लेते है…!
मर जाता हु जब ये सोचता हु,
मैं तेरे बगैर ही जी लिया…!
नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
तुम जमीन पर चलोगे और हम कंधो पर…!
तुम्हे तो जिंदगी का हर दुःख बताया था,
तुम्हारा तो हक नही बनता था दुख देने का…!
किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है…!
सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,
कहो तो भेज दू अपना दिल फिर से दुखाने को…!
इतने जालिम ना बनो कुछ तो रहम करो,
तुमपे मरते है तो क्या मार ही डालोगे…!
कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है…!
उसकी तस्वीर खो गई मुझसे,
haaye वही gallery की रौनक थी…!
अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही…!
अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया,
भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया…!
नींद में भी गिरते है मेरी आंखों से आसू,
तुम ख्वाब में भी मेरा हाथ छोड़ देते हो…!
कैसे भुला देते है लोग तेरी खुदाई को या रब,
मुझसे तो तेरा एक सख्श भुलाया ना गया…!
मुहब्बत की दुनिया में आया तो पता चला,
हर वो शख्स तन्हा है जिसने वफा की….!
मेरी उदासियां तुम्हे कैसे नज़र आएंगी,
तुम्हे देखकर जो हम मुस्कुराने लगते है…!
मेरी आवारगी में कुछ दखल तेरी भी है,
जब तेरी याद आती है तो घर अच्छा नही लगता…!
अब तेरी आरजू कहां मुझको,
में तेरी बात भी नही करता…!
उसकी खामोशी के निशान अभी तक बता रहे है,
के उसने आवाज देकर मुझे देर तक बुलाया…!
जिंदगी अब ऐसे ना रुलाया कर मुझे,
तेरी परवाह करने वाले कबके चले गए…!
तेरे जाने के बाद मर भी नही सकता हु,
और इस दर्द से उभर भी नही सकता हु…!
ना कुछ कहा ना बात की ना कोई जोर दिया,
मेरे आने से पहले उसने शहर छोड़ दिया…!
मैं जिसकी मुस्कुराहटो पे जीता मरता था,
वही बिछड़ के कह रहा है तुम तो खुश हो ना…!
कुछ भी जाए मगर ना जाए आरजू तेरी,
शाम ढलते ही चली आती है खुशबू तेरी…!
सारे खिड़की दरवाजे शम्मा भी बुझा लेता हु,
जब रोता हु तस्वीर तेरी सीने से लगा लेता हु…!
कोई दुआ ना रोशनी ना भूख प्यास लगे,
मैं अपना साया भी देखूं तो अब उदास लगे…!
हम उस मोड़ पर है साहब,
जहां अपना साया भी उदास लगता है…!
वो रोते हुए हर बार बस एक ही बात कहते हैं,
तुम पहले की तरह मुझे हसकर दिखाओ न…!
तुम्हारे बाद अगर किसी ने मेरा साथ दिया है ना,
वो मेरी उदासी है जो हर पल मेरे साथ रहती है…!
कहती थी तुम मेरे चाँद हो मै तुम्हे हर रोज छत से देखती हु,
अब मै और मेरा चाँद एक दुशरे पर खूब हस्ते हैं…!
बस ख्वाब दिखाते रहे सोने नहीं दिया,
अच्छे तेरे ख्याल थे रोने नहीं दिया…!
उसने तो मुझे खुश रहना ये कहकर छोड़ दिया,
बर्बाद तो मुझे उसकी यादो ने किया है…!
किसने कितने किये हैं गुनाह देखता है,
भरोसा तोड़ने वालों को खुदा देखता है…!
अफ़सोस भी होगा तुझे इस मेरे हाल से,
मै टूट कर बिखर गया तेरे ख्याल से…!
मत किया कर किसी पर भी भरोषा ऐ दिल,
लोग खंज़र लिए फिरते इन फूल से हाथो में…!
तुम्हारे हर सवाल का जवाब हु मै,
इश्क़ वालों,
किसी का टुटा हुआ खुवाब हु मै…!
तुमसे बिछड़ने का डर रहता था मुझे
बिछड़ गया हो तो अब डर खत्म हो गया
ये जो तुम बात बात पर नाराज होते हो न,
देख लेना मेरे बिना कोई मानाने नही आएगा…!
जिसे हम सबसे ज्यादा प्यार किया करते हैं न,
एक दिन उसी को मुस्कुरा कर छोड़ना पड़े तो बोहोत दुःख होता है…!
जो कहते हैं प्यार अगर सच्चा होता तो कभी बिछडते नहीं,
उन्हें बता देना प्यार सच्चा था मगर बिछड़ना मज़बूरी थी…!
मै अगर ख़ाक हो जाऊं तुझे याद करते करते,
तो ये याद रखना याद बोहोत आएगी मेरी…!
बोहोत संगदिल हो तुम, मेरे बाद तुम्हे मेरे जैसा मिल भी गया तो क्या,
तुम एक रोज उसे भी छोड़ दोगे किसी तीसरे के लिए…!
इस से ज्यादा मै तुम्हे और क्या कह सकता हु,
घर मेरा जल गया तो फिर ये उदासी कैसी…!
लोग हस्ते हैं मोहब्बत के मारो पर,
पर ये कोई नहीं सोचता कि उसके साथ मुहब्बत भी मर गयी…!
यु न खिल खिल के हँसा कर उदास लोगो पे ऐ दोस्त,
तेरे चेहरे की रंगत भी किसी दिन मोहब्बत उड़ा देगी…!
वफ़ा की बात किया करते थे जो रात दिन हमसे,
खफा हुए तो मानाने भी नहीं आये हैं…!
मैं उसे याद करता हु तो उसे खबर हो जाती है,
वो बेचैन हो जाती है दरबदर हो जाती है…!
रोशनी आँखों से चली जाती तो फिर भी जी लेते,
तुम गए ज़िन्दगी से तो मेरी बेनाई खो गयी है…!
Sad Shayari को लिखने के लिए सबसे पहले कुछ सब्दो को इखट्टा करना पड़ता है, उसके बाद उन्हें एक भावना के जरिये 2 लाइन में शामिल करने पर Sad Shayari बन जाती है.
सबसे अच्छी Sad Shayari कौनसी है
2024 की बात करे तो सबसे अछि Sad Shayari “तुमने किया न याद कभी भूल कर हमे, हमने तुम्हारी याद में सब कुछ भुला दिया” है urdu Poetry
सैड शायरी किस काम आती है